शूटर गुलाम के साथ अखिलेश की फोटो वायरल:उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत के साथ पहले ही अखिलेश की फोटो हो चुकी है वायरल

KHABREN24 on March 21, 2023

उमेश पाल मर्डर केस की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हाउस हास्टल में बैठकर साजिश रचने वाले सदाकत खान के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसके राजनीतिक मायने में निकाले गए थे। अब उमेश पाल को दूसरी गोली मारने वाले पांच लाख रुपये के इनामिया शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को वायरल कर सपा प्रमुख की खिंचाई हो रही है। अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैे।

शूटर गुलाम का रसूलाबाद रोड स्थित घर सोमवार को दो बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया।

शूटर गुलाम का रसूलाबाद रोड स्थित घर सोमवार को दो बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया।

शूटर गुलाम का घर ढहाए जाने के बाद वायरल हुई तस्वीर

रसूलाबाद घाट रोड पर स्थित मोहम्मद गुलाम का घर सोमवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दो बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। 2 घंटे चली इस कार्रवाई में 315 वर्ग गज में बने करीब दो करोड़ की कीमत के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। मकान ध्वस्त होने के बाद देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मोहम्मद गुलाम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में गुलाम अखिलेश यादव के बाएं तरफ से तीसरे नंबर पर ब्लैक रंग का सफारी सूट पहने नजर आता है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं डॉ. ऋचा सिंह का कहना है कि तस्वीर वायरल होने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि अतीक अहमद से संबंध रखने वाले शूटरों का सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक सीधे पहुंच रही है। अखिलेश यादव तक मिलवाने में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल रहे हैं। हिंदू मुस्लिम बोर्डिंग में अवैध रूप से रह रहे एलएलबी के छात्र सदाकत की भी अखिलेश यादव के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। मायने साफ हैं। अपराधियों की पनाहगाह रही है समाजवादी पार्टी।

अतीक अहमद के बेटे अली के साथ उमेश पाल शूटआउट में शामिल रहे साबिर और मुस्लिम गुड्‌डू नजर आते हैे।

अतीक अहमद के बेटे अली के साथ उमेश पाल शूटआउट में शामिल रहे साबिर और मुस्लिम गुड्‌डू नजर आते हैे।

अली के साथ शूटर साबिर और गुड्‌डू मुस्लिम का वीडियो

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर साबिर और गुड्डू मुस्लिम का माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथ एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अली अहमद विधानसभा चुनाव के दौरान जनसंपर्क कर रहा है। अली के साथ शूटर साबिर और गुड्डू मुस्लिम भी साफ दिखाई देते हैं। शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र यह वीडियो बताया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में 5-5 लाख के इनामी शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी फरार चल रहे हैं। इस वीडियो से यह बात सामने आ रही है कि अली अहमद शहर पश्चिमी और शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर सीधे तौर पर दखल रखता था। उसके इशारे पर हजारों वोट इधर से इधर हो जाया करते थे। यही कारण रहा है कि शहर के कई सफेदपोश अतीक अहमद और उसके बेटों के साथ सीधे संपर्क में रहा करते थे। एसटीएफ अब उन सफेदपोशों की भी कुंडली खंगाल रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x