मिर्जापुर में माता विंध्यवासिनी केंद्र बिंदु पर विराजमान है। मां का एक नाम बिंदुवासिनी भी है। भारतीय मानक समय का निर्धारण करने वाले बिंदु पर खड़े होकर लोग सेल्फी ले सकेंगे। सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इसके साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक कार और बस सुविधा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन वाहनों से श्रद्धालु धाम में त्रिकोण कर सकेंगे। दिव्यांग एवं वृद्ध भक्तों के लिए यह निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। विंध्याचल में स्थित अमरावती चौराहा पर देशांतर रेखा पर केंद्रीय मंत्री ने सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ईस्ट से होकर देशांतर रेखा मिर्जापुर से होकर गुजरता है।
उतर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से ही इंडियन स्टैंडर्ड टाइम तय किया जाता है। इस जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से जो लोग यहां पर आते है। इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के बारे जो उत्सुकता रखते है। वह लोग यहां आपका देखेंगे, यह 82.5 डिग्री लोंगिट्यूड है। लोग यहां आकर एक सेल्फी ले सकते है। उस सेल्फी को यादगार पल की तरह अपने लिए संजोने का कार्य कर सकते है।