उत्तर प्रदेश में एक पाकिस्तानी महिला अपनी नागरिकता छिपाकर सरकारी नौकरी कर रही थी. इस मामले पर गृह मंत्रालय ने जांच बिठाई और अब उसे बर्खास्त कर दिया गया है. ये महिला यूपी के रामपुर में तैनात थी. इसके अलावा इस महिला की एक बेटी भी सरकारी नौकरी कर रही थी उसको भी निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी एक्शन हो सकता है.