करछना में खड़ी डंपर में टकराई बाइक:लेप्रोशी रेलवे अंडर पास के पास हुआ हादसा, घर लौट रहे युवक की मौत

KHABREN24 on March 23, 2023

प्रयागराज के यमुनानगर अंतर्गत नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी-लेप्रोसी चौराहे के बीच रीवा राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक बाइक सवार सामने खड़ी डंपर में पीछे से घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंगानगर के झूंसी थाना अन्तर्गत स्टेशन रोड, कटका निवासी भगवान दास (60) अपनी प्लैटिना बाइक से बुधवार को घूरपुर की तरफ गया था। रात में वापस घर की तरफ जा रहा था। नैनी कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर वह डांडी से लेप्रोसी चौराहे की ओर बढ़ रहा था। रास्ते में ही पड़ने वाले रेलवे अंडर पास से 200 मीटर पहले सड़क किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से वह बाइक सहित घुस गया।

उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची और उसे किसी तरह बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पास मिले कागजात के आधार पर पहचान हुई। वह रिटायर्ड कर्मचारी था। घर में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

बाइक के बजाय सिर पर बांधे होते हेलमेट तो बच जाती जान
लेप्रोसी मिशन चौराहे से पहले रींवा हाईवे पर बने रेेलवे अंडर पास से पहले सड़क दुर्घटना मे जान गंवाने वाले भगवान दास अगर हेलमेट लगाए होते तो उनकी जान बच जाती। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भगवान दास ने हेलमेट लिया था, लेकिन उसे सिर पर बांधने के बजाय अपनी बाइक के पीछे बांध रखा था। अगर वह हेलमेट लगाए होते तो कम से कम हेड इंजरी न होती और तब ज्यादा चांस होता कि उनकी जान बच जाती। चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर विपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उनके घर वालों को सूचना दे दी गई है।

हाईवे पर खड़े होने वाले बड़े वाहनों की वजह से आए दिन होते हैं हादसे
लोगों का कहना है कि हाईवे पर घंटों खड़े रहने वाले डंपर और ट्रकों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सुविधा शुल्क की लालच में पुलिस वाले इन डंपर और ट्रकों को हाईवे से नहीं हटवाते हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x