गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग का नया कारनामा सामने आया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में वर्ष 2023 की परीक्षा में वर्ष 2022 के प्रश्नपत्र दिए गए हैं। वर्तमान सत्र की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र में प्रश्नों का क्रमांक बदल कर हूबहू पुराने प्रश्नपत्र देकर परीक्षाएं ली जा रही हैं।
मामला परिषदीय विद्यालयों की कक्षा 6,7,8 की परीक्षाओं का है। इन कक्षाओं के विभिन विषयो सामाजिक विषय, अंग्रेजी, संस्कृति, विज्ञान, स्वास्थ्य एवं खेल की परीक्षाओं में वर्ष 2022 के ही प्रश्नपत्र के प्रश्नों के क्रम बदल कर परीक्षार्थियों को दिए गए,और परीक्षाएं कर ली गयी। मामला संज्ञान में आने के बाद अब गाजीपुर के बीएसए ने मामले की जांच और कार्रवाई का दावा किया है।
जिले के 2269 स्कूलों में हो रही परीक्षा
गौरतलब है कि परीषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की वार्षिक परीक्षा सोमवार 20 मार्च से शुरू हुई। जिले के 2269 स्कूलों में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं को मिले प्रश्न पत्र का जब अवलोकन किया गया तो पता चला कि जो पेपर वर्ष 2022 में आया था हुबहू वही पेपर इस बार भी आया है। केवल इतना हुआ है कि प्रश्नों का क्रमांक बदल दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा-होगी जांच
ऐसे में परीषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य कैसा होगा, इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जहां तक वर्ष 2022 का हुबहू पेपर इस बार आने की बात है, तो इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।