9 आरोपी गिरफ्तार:नकली नोट छापने की थी तैयारी, 2000 का नोट भी स्कैन कर रखा था, पकड़ाने के डर से बना बाइक चोर

KHABREN24 on March 25, 2023

डीसीए की पढ़ाई करने के बाद युवक जल्दी ही अधिक पैसा कमाना चाह रहा था, इसलिए उसने पहले नकली नोट छापने का प्लान बनाया। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने कंप्यूटर में दो हजार के नोट की क्लोनिंग भी कर ली, लेकिन उसे बाद में पकड़े जाने का डर हुआ तो उसका प्रिंट नहीं निकाला इसके बाद उसने बाइक चोरी करने की प्लानिंग की और 10 लोगों का एक गिरोह बना लिया।

इस गिरोह के पांच लोग एक साथ बाइक में निकलते और बाइक चोरी कर उसे पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर खपाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के दस आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। नौ आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि जीपीएम जिले का युवक दिनेश कुमार चक्रधारी डीसीए पास है। वही इस अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सरगना है। इसे कंप्यूटर का ज्ञान हाेने के कारण चोरी की हुई बाइक की फर्जी आरसी बुक यही बनाता था। इस गिराेह के लोग गिरोह के लोग रात के समय एक बाइक में चाेरी करने के लिए निकलते थे। दो से तीन स्थानों में घर के बाहर खड़ी बाइकों की चोरी करते थे।

बाद में बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें पेट्रोल पंप या रेलवे स्टेशन में खड़ी रखते थे और दो से तीन दिनों के बाद मामला शांत हो जाने के बाद उसे लेकर वापस लेकर चले जाते थे और गिरोह के अन्य सदस्यों को बेचने के लिए देते थे। मुख्य आरोपी ही फर्जी आरसी बुक बनाता था, इसके लिए वह आरटीओ कार्यालय और बाइक एजेंसी की फर्जी सील भी बनवा रखा था। उन्होंने बताया कि इस गैंग के लोग बाइक चोरी करने के लिए पहुंचे थे, इन संदिग्ध लोगों की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली कि युवक की एक बाइक नैला रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड में खड़ी है। सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया और स्टेशन के बाइक स्टैंड में नजर रखी गई।

पुलिस ने संदिग्ध बाइक को वहां से हटा कर दूसरी जगह रख दिया, ताकि बाइक का मालिक उसे ढूंढते हुए वापस लौटे। 22 मार्च को युवक बाइक ढूंढते नैला रेलवे स्टेशन पहुंचा, पुलिस ने संदेही युवक अजय कुमार प्रजापति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक की चोरी कर इसे खपाने की जानकारी दी। पुलिस की विशेष टीम इसी युवक को लेकर जीपीएम गई। टीम ने बाइक चोरी कर इसे खपाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी गौरेला-पेंड्रा-मारवा ही जिले के है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी। वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए टीआई मनीष परिहार, सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, जांजगीर व टीम ने सराहनीय कार्य किया है।

थिनर से नंबर मिटाते, प्लेट बदलकर रखते थे पेट्रोल पंप में
गिरोह के 5 सदस्य बाइक की चोरी काम करते थे। सभी आरोपी एक बार में 2 से 3 बाइकों की चोरी करते थे। बाइक चोरी करने के बाद आरोपी अपने साथ लाए थिनर से नंबर को मिटाते और बाइक की नंबर प्लेट बदलते थे और उसे किसी नजदीकी पेट्रोल पंप व रेलवे स्टेशन में खड़ी कर वापस लौट जाते थे। 2-3 दिनों के बाद उसे वहां से उठाकर जीपीएस में लेकर आते थे, जहां दिनेश कुमार चक्रधारी बाइक की फर्जी आरसी बुक तैयार कर उसे दूसरे गिराेह के लोगों को 20 से 25 हजार रुपए में बेचता था।

अंतरजिता बाइक चोर गिरोह में मुख्य आरोपी गौरेला थाना अंतर्गत नेवरा का रहने वाला युवक दिनेश कुमार चक्रधारी (22) अपने दोस्त बरगा निवासी अजय प्रजापति (22), सिंचाई नगर निवासी शिवम प्रजापति (18), यशवंत कुमार पोर्ते (23) के साथ बाइक चोरी करते थे, जबकि कोटमीकला निवासी बजरंगी प्रजापति (42), नेवसा निवासी किशन कुमार रोहणी (22), बोकरामुड़ा निवासी सीताराम प्रजापति (45), फुलवारी पारा निवासी सुरेश कुमार (33) और लमना निवासी रामकुमार (26) बाइक खपाने का काम करते थे।

डिमांड ज्यादा इसलिए डीलक्स ज्यादा चुराई
गिरोह के मुख्य आरोपी दिनेश कुमार चक्रधारी ने बताया कि पहले उसने अपने दोस्तों के मिलकर एक-दो डीलक्स बाइक की चोरी की अौर उसका फर्जी आरसी बुक तैयार किया। बाइक चाेरी करने के बाद डीलक्स बाइक आसानी से बिक गई, जिसके कारण उन्होंने और बाइकें चोरी करने की योजना बनाई। इस तरह उन्होंने ज्यादार डीलक्स बाइकों की चोरी की है।

प्रिंटर, पीवीसी कार्ड सहित 36 बाइक की बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 प्रिंटर, एक लैपटाप, पीवीसी कार्ड प्रिंटर, थिनर, एक बायोमैट्रिक डिवाइस, एक अाेम अाॅटाे पेड्रा राेड होंडा एजेंसी, एक लक्ष्मी ऑटो बिलासपुर हीरो एजेंसी, दिनेश बिल्डकॉन की डुप्लीकेट सील, 20 डुप्लीकेट आरसी बुक, दो दर्जन से अधिक नम्बर प्लेट, 30 डीलक्स, 2 होंडा साइन, 1 अपाचे, 1 पल्सर, 1 स्प्लेंडर और 1 पेंशन प्रो बाइक सहित सामान को जब्त किया है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x