प्रयागराज की सांसद प्रो0रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। प्रयागराज सांसद रीता जोशी ने कल दिनांक 1/9/2022 को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांवों में पहुंची। जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की, सांसद ने गांवों में उनकी समस्याओं को बारीकी से जाना और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एस डी एम मेजा को विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब व असहाय लोगों को मदद के लिए निर्देशित किया।
उनके निजी सचिव सहित ग्रामीण और अन्य लोग मौजूद रहे।मेजारोड कोहड़ार मार्ग के बारसैता गांव की सड़क पर बाढ़ के समय पानी भर जाने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है। वहां पर पुल की मांग की जिसपर सांसद ने बाढ़ प्रभावित सड़क पर बड़े पुल निर्माण की बात कही और यह भी आश्वासन दिया कि अगले माह से काम शुरू हो जाएगा।पुलिया निर्माण से क्षेत्रीय लोगों की वर्षों से सारी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।सांसद के द्वारा पुल बनवाने की मांग के आश्वासन पर स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई।