पंजाब में ही छिपा अमृतपाल-स्वर्ण मंदिर में सरेंडर की तैयारी:इनोवा से भागने की खबर मिली, पुलिस ने 37 किमी पीछा भी किया था

KHABREN24 on March 29, 2023

वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छुपा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। इसका इनपुट मिलते ही गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में भी अमृतपाल के सरेंडर करने का इनपुट मिला है। यहां भी नाकाबंदी कर दी है।

इससे पहले मंगलवार रात पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा (PB10CK0527) की जानकारी मिली थी। यह फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM उसका पीछा दिया।

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की हेरिटेज स्ट्रीट में तैनात पुलिस।

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की हेरिटेज स्ट्रीट में तैनात पुलिस।

पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरुद्वारे के पास इनोवा छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रातभर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि जांच में इनोवा का नंबर फर्जी निकला।

पुलिस जांच में पता चला है कि अमृतपाल उत्तराखंड नंबर की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार से फगवाड़ा तक पहुंचा था। यहां से वह इनोवा में फरार हुआ।

चैनल को इंटरव्यू देकर सरेंडर करना चाहता था अमृतपाल
सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था। जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

अपडेट्स

  • श्री अकाल तख्त साहिब के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने 107/151 CrPC के तहत गिरफ्तार 360 युवकों में से 348 को रिहा किया। 12 युवकों को आज यानी 29 मार्च को रिहा किया जाएगा।
  • अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने एफिडेविट देने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा था कि अमृतपाल को हिरासत में लेकर किस पुलिस थाने में रखा गया है?।
  • इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सरकार ने IG लेवल के अफसर से एफिडेविट सबमिट करवा दिया है। जिसमें फिर कहा गया कि अमृतपाल पुलिस कस्टडी में नहीं है। हाईकोर्ट ने कल की सुनवाई में अमृतपाल के वकील से उसके हिरासत में होने का एफिडेविट देने को कहा था। वहीं पंजाब पुलिस के IG लेवल के अफसर से अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी।
  • फगवाड़ा से अमृतपाल की खालसा वहीर से जुड़े 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों से अमृतपाल को लेकर पूछताछ की जा रही है।

रात को चले सर्च ऑपरेशन की तस्वीरें…

अमृतपाल के सरेंडर करने कार इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी है।

अमृतपाल के सरेंडर करने कार इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी है।

नाकाबंदी के दौरान हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।

नाकाबंदी के दौरान हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x