वाराणसी में धर्म की नगरी काशी अपनी परंपराओं और धार्मिक मान्यताएं को बखूबी निभाती है। एक बार फिर यह दृश्य शुक्रवार की शाम अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित दैनिक संध्या गंगा आरती में नजर आया।
सुबह से ही लुकाछिपी खेल रहे बादल शाम को बेतरह घिर आए। गंगा जी का संध्या वंदन शुरू होने से पहले ही बारिश तेज हो गई। अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की तरफ से कराई जाने वाली गंगा आरती से पहले गंगा पूजन शुरू हो गया था। मूसलाधार बारिश में भी इस परंपरा का निर्वाहन करते हुए अर्चक पूजा कर रहे थे तो श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य का बारिश में ही रुककर आनंद ले रहे हैं।
आज की गंगा आरती में एक तरफ मां गंगा की वंदना की जा रही थी, तो वहीं भगवान इंद्र के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा था। काशी में यह अद्भुत संयोग कभी कभी ही देखने को मिलता है। लोग इस सुंदर तस्वीर को अपने कैमरे में कैद करते दिखाई देते हैं।