गंदगी देख खुद सफाईकर्मी की भूमिका में आए डिप्टी सीएम:प्रयागराज के बेली हॉस्पिटल के एक्स-रे, लैब में ताला लटका मिला; सफाई के बिल रोके

KHABREN24 on April 3, 2023

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार सुबह प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। वार्ड से लेकर ऑफिस में गंदगी देखकर ब्रजेश पाठक खुद सफाईकर्मी की भूमिका में आ गए। अलमारी के ऊपर से धूलभरी फाइलें निकालकर सवाल पूछे।

सफाई एजेंसी के काम से नाखुश डिप्टी सीएम ने 1 दिन के सफाई बिल का पेमेंट होल्ड करा दिया है। इस दौरान वो खोज-खोजकर धूल मिट्टी साफ करते रहे और अधिकारियों को फटकारते रहे। एक्स-रे, प्लास्टर कक्ष, लेबोटरी कक्ष में ताला बंद होने पर सीएमएस डॉ. शारदा चौधरी से नाराजगी जाहिर की।

बिजली के बिखरे तार देखकर नाराज हुए डिप्टी सीएम ने इसको हटाने के लिए कहा।

पंजीकरण काउंटर व अन्य कक्ष में गंदगी मिलने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। जब वो ब्लड बैंक में प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के कक्ष में पहुंचे तो वहां भी उन्हें गंदगी मिली, इस पर उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने सीएमएस से कहा कि इस अव्यवस्था को ठीक करा लें, अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीजों से पूछा कि आपको कोई शिकायत तो नहीं है।

धूल देखकर पूछा, इस सफाई कि जिम्मेदारी क्या हमारी है?
सबसे पहले डिप्टी सीएम ट्रामा सेंटर के जनरल वार्ड में पहुंचे। यहां भर्ती मरीजों से पूछा कि आपको समय पर इलाज मिल रहा है। कहीं कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। मरीजों से पॉजिटिव जवाब मिलने के बाद वो सीधे इमरजेंसी पंजीकरण काउंटर कक्ष में पहुंच गए। वहां बैठे कर्मचारी के पास गंदगी दिखी तो वह नाराज हो गए।
अलमारी के ऊपर रखे सामान को खुद ही उठाकर कर्मचारी से सवाल किया कि यहां इसकी आवश्यकता क्या है? टेबल और अलमारी पर अंगुली रखकर चेक किया तो अंगुली में धूल मिट्‌टी लग गई इस पर उन्होंने कहा यह सफाई की जिम्मेदारी क्या हमारी है? जो भी सफाईकर्मी या इसके लिए जिम्मेदार है उसका आज का वेतन काटा जाए। ट्रामा सेंटर के शौचालय में घुस गए, वहां भी गंदगी देखी तो सीएमएस को निर्देशित किया कि यह बड़ी लापरवाही है, इसे तत्काल सही करा लें।

चिकित्सकों के कमरे में लाठी रखी देखकर ब्रजेश पाठक नाराज हुए। उन्होंने लाठी बाहर फेंकी।

ताला देखकर फार्मासिस्ट से पूछा कितने बजे आते हो?
ट्रामा सेंटर के फार्मासिस्ट कक्ष में ताला लगा था। उन्होंने तत्काल कक्ष खोलने को कहा। पूछा कि फार्मासिस्ट कहां हैं? वहां मौजूद फार्मासिस्ट सुरेंद्र दूर खड़े थे, डिप्टी सीएम ने कहा, नजदीक आओ और बताओ कि इसमें ताला क्यों बंद है? कितने बजे अस्पताल पहुंचते हो। फार्मासिस्ट संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, इस पर उन्होंने फार्मासिस्ट को फटकार लगाई।

डिप्टी सीएम ने कंप्यूटर स्क्रीन के नीचे गंदगी देखकर खुद ही साफ करने लगे।

‘बाहर की दवा नहीं लिखेगा डॉक्टर’
डिप्टी सीएम ने रविवार को ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी सरकारी डॉक्टर बाहर की दवा न लिखे। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि कोविड के जो मरीज मिल रहे हैं उन्हें घर पर उपचारित किया जाए। अगर जरूरत पड़े तो अस्पताल में भर्ती कराएं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x