भिलाई नगर निगम ने देश के टॉप थ्री स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में पहुंचने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। नई सफाई एजेंसी ने हाईटेक तरीके से कचरा का उठाव शुरू कर दिया है। निगम क्षेत्र की सफाई के लिए महापौर नीरज पाल ने 20 नई कचरा कलेक्शन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। सभी गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकर लगाया गया है। इससे पता चलेगा कि कचरा गाड़ी घर-घर पहुंच रही है या नहीं।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। अब भिलाई को देश में सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। इसके लिए प्रयास किया जा राह है। किसी भी शहर की स्वच्छता वहां की साफ सफाई से देखी जाती है। इसके लिए कचरा कलेक्शन पर जोर दिया जा राह है। 1 मार्च से नई एजेंसी अर्बन एनवायरमेंट वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड शहर की सफाई देख रही है।
एजेंसी ने कचरा कलेक्शन के लिए 20 गाड़ियां मंगाई है। इनके जरिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाएगा। सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही हर गली के बाहर क्यूआर कोड लगाया गया है। इससे मॉनिटरिंग टीम को यह पता चल जाएगा कि कचरा गाड़ी और हेल्पर घर-घर पहुंचें या नहीं।
गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते महापौर और निगम आयुक्त व अन्य।
सफाई में लापरवाही होने पर की जाएगी पैनाल्टी
आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि सफाई के कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एग्रीमेंट में भी निगम की शर्ते हैं। एजेंसी को सही काम करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं से कोई कमी होगी तो उस पर पैनाल्टी लगाई जाएगी। निगम प्रशासन का प्रयास है कि भिलाई को देश में टॉप थ्री स्वच्छता रैंकिंग में लाया जाए।
हाईटेक तरीके से की जा रही है सफाई
भिलाई के महापौर नीरज पाल ने कहा कि भिलाई को सफाई के क्षेत्र में सबसे आगे लाना है। इसके लिए कोशिश जारी है। 1 मार्च से नई एजेंसी हाईटेक तरीके से सफाई का कार्य कर रही है। सभी वार्ड के पार्षदों से भी उसे लेकर पॉजिटिव फीडबैक आ रहा है। शहर को साफ रखने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।