गाज़ीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेनोंबाध से गोपालपुर बल्लीपुर होते चककपिल तक लगभग 4 किलोमीटर तक सड़क को घटिया निर्माण सामग्री लगाकर बना दिया गया। सड़क के निर्माण में मानक की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को सिर्फ गिट्टी बिछाकर बिना तारकोल मिलाए ही बना दिया गया है। अभी सड़क को 1 सप्ताह भी बने नहीं हुआ और सड़क की गिट्टी इधर उधर बिखरने लगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जहां सरकार तमाम दावे कर रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ठेकेदारों द्वारा सड़क बनाने में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है। लेकिन इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हो रहा है।
कर्रवाई नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन
शिकायत करते हुए स्थानीय ग्रामीण गोविंद यादव ग्राम चनवन, बबलू यादव बल्लीपुर, अवधेश कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, चककपिल मुकेश गौड़, अमर यादव गोपालपुर चनवन आदि ने बताया कि सड़क ठेकेदार के खिलाफ अगर शासन प्रशासन कर्रवाई नहीं करता हैस तो ग्रामीण धरना व प्रदर्शन करेंगे।
दर्जनों सड़क ऐसी मिल जाएंगी
ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों सड़क ऐसी मिल जाएंगी, जहां पर घटिया निर्माण और अनियमितता देखने को मिल सकती है। ठेकेदारो व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से सड़कों के बनाने को लेकर काफी अनियमितता देखने को मिल रही है।
बीते दिनों विधायक ने भी उठाए सवाल
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जखनिया विधानसभा से सुभासपा के विधायक बेदी राम ने गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए थे। विधायक ने जूते से ठोकर मार कर पिच सड़क की गिट्टियां बिखेर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।