BTC-2019 में आधे अभ्यर्थी हो गए फेल:चतुर्थ समेस्टर का रिजल्ट घोषित; 18272 पास व 18227 फेल घोषित

KHABREN24 on April 5, 2023

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मंगलवार को डीएलएड (बीटीसी) 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर यानी अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। डीएलएड 2019 में कुल 35171 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से कुल 36545 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। 626 अभ्यर्थी परीक्षा में ही नहीं बैठे थे जबकि 46 अभ्यर्थियों का रिजल्ट अपूर्ण पाया गया। इनमें से 18227 अभ्यर्थी फेल हो गए जबकि 18272 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

डीएलएड 2021 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में D.El.Ed 2021 के सेकंड सेमेस्टर का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है। सेकंड सेमेस्टर में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 91161 थी। इनमें से 89046 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित पाए गए जबकि 2115 अभ्यर्थी एब्सेंट पाए गए। 50 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अपूर्ण पाया गया इनमें से 35953 अभ्यर्थी परीक्षा ही नहीं कर पाए। 53041 अभ्यर्थियों काे अंतिम रूप से उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

केलावा परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2013 व 2015 के सेकंड सेमेस्टर बा 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर के छोटे अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम की भी घोषणा कर दी है। इसके अलावा D.El.Ed 2017 के सेकंड सेमेस्टर D.El.Ed 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर, D.El.Ed 2018 के सेकंड सेमेस्टर, D.El.Ed 2018 के चतुर्थ सेमेस्टर, डीएलएड 2019 के सेकंड सेमेस्टर के छूटे अभ्यर्थियों का भी अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x