BJP अध्यक्ष साव बिरनपुर में गिरफ्तार:बैरिकेड तोड़ 2 दिन पहले मारे गए युवक के घर जा रहे थे, कई और कार्यकर्ता भी अरेस्ट

KHABREN24 on April 10, 2023

बेमेतरा के बिरनपुर में 2 समुदायों के बीच हुए मारपीट और एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिरनपुर के पास पहुंच गए। यहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। साव मारपीट में मारे गए युवक के घर उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे। साव के साथ कुछ और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद साव ने पुलिस की गाड़ी से ही मृतक के पिता से बात कर संवेदना प्रगट की है।

इसके पहले साजा में भी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। मगर कार्यकर्ताओं और साव ने बैरिकेड तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी के दौरान रायपुर के एक पत्रकार को चोट आई है। वहीं बिरनपुर गांव में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक मकान में आग लगा दी। जिसके चलते अंदर रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

जिस मकान में आग लगाई। उस मकान के पास ही पुलिस अधिकारियों की गाड़ी भी खड़ी थी।

जिस मकान में आग लगाई। उस मकान के पास ही पुलिस अधिकारियों की गाड़ी भी खड़ी थी।

आगजनी की घटना में दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि अब तक ये कंफर्म नहीं हो सका है कि किसने उस झोपड़ीनुमा मकान में आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगाई गई है। वह गांव से कुछ दूरी पर है। फिलहाल दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। ब्लास्ट के वक्त आईजी और कुछ पुलिस कर्मी उस मकान के पास ही खड़े थे।

बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव साजा पहुंच गए हैं।

by social media

उधर, बिरनपुर-सहसपुर रोड पर करीब 800 लोगों की भीड़ पहुंच गई है। सभी को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया है। किसी को भी गांव में जाने नहीं दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।साजा, बिरनपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है।

साजा में बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े साव।

साजा में बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े साव।

झूमाझटकी में रायपुर के एक पत्रकार को सिर पर चोट आई है।

झूमाझटकी में रायपुर के एक पत्रकार को सिर पर चोट आई है।

इस वजह से विवाद

दो दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।

इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x