भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी गायक समर सिंह के खिलाफ आज बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। समर की पुलिस रिमांड पर जाने के विरोध में उनके वकील की अपील पर कोर्ट उनका पक्ष सुनेगी। समर को दोपहर 11 बजे के बाद जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस फिर 72 घंटे रिमांड की गुहार लगाएगी तो आकांक्षा के वकील 302 का चार्ज मांगेंगे। कोर्ट ने समर की गुहार पर जेल से वीसी पेशी की अनुमति दी है।
मंगलवार को आकांक्षा की मौत में आरोपी समर सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फास्ट कोर्ट में पेश किया गया था। केस में पुलिस ने कस्टडी रिमांड की अर्जी पेश की जिस पर सुनवाई हुई। पुलिस ने केस के खुलासों और समर की भूमिका जानने के लिए पूछताछ की बात कही। कई सवालों के खुलासे को 72 घंटे की पुलिस रिमांड मांगी। रिमांड पर दोनों पक्षों के वकीलों में तीखी बहस हुई। बहस पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।
इसके बाद समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह के वकील ने रिमांड पर जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय मांगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट के ADJ ने मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए मुल्तवी कर दी। जज ने समर सिंह को जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया। आज दोपहर सुनवाई के बाद समर की पुलिस रिमांड पर जाने की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
गाजियाबाद से पुलिस कस्टडी में आए समर सिंह खुद को बेगुनाह बताते आए हैं।
समर की अपील पर कोर्ट ने स्वीकारी वर्चुअली पेशी
गाजियाबाद में गिरफ्तारी के बाद गायक समर सिंह को बनारस लाकर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में रखा है। समर सिंह ने वर्चुअल पेशी के लिए कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसे मंगलवार सुबह जज ने स्वीकार कर लिया। प्रार्थनापत्र में समर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पेशी के दौरान आकांक्षा के समर्थकों ने हंगामा किया था। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। पेशी पर जाने के दौरान दोबारा से ऐसा हो सकता है, इसलिए वर्चुअली पेशी की अनुमति दी जाए।
7 अप्रैल को हुई थी समर की गिरफ्तारी
वाराणसी के सारनाथ में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को होटल में सुसाइड कर लिया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद की एक सोसाइटी में करीबी दोस्त के घर से गिरफ्तार किया। समर दिल्ली से विदेश जाने की फिराक में था लेकिन ऐन वक्त पर लुकआउट नोटिस जारी होने से गाजियाबाद में रुक गया।
नंदग्राम थाना क्षेत्र से वारदात के 13वें दिन आरोपी को गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की। शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी मिलने के बाद समर सिंह को शनिवार को वाराणसी लाकर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
आकांक्षा दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले 2 से 3 साल में बहुत तेजी से फेमस हुईं थीं।
आकांक्षा के वकील चाहते 302 का चार्ज
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान दलील देंगे। बताएंगे कि मौत की वजह और समर संलिप्तता की जानकारी को उसे (समर) पुलिस रिमांड पर दिया जाए, विवेचना पूरी होने तक आरोपी को जेल में रखा जाए। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 306 में गिरफ्तार किया है इसके बाद धारा 302 के तहत रिमांड बने। अभी 302 में रिमांड के लिए बिसरा और अन्य रिपोर्ट जल्द मंगाने की मांग करेंगे।