ऑटो चालक बनकर अधिवक्ता को लूटने वाले तीन बदमाशों को कैंट पुलिस ने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 से गिरफ्तार किया। लूट में उपयोग ऑटो भी बरामद हुआ। 30 अगस्त को तीनों बदमाशों ने एक यात्री से 10 हजार रुपये लुटे थे। रविवार को डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।
डीसीपी आरती सिंह के अनुसार गिरफ्तार गोरख नट निवासी कोईराजपुर नट बस्ती हरहुआ, सन्तोष कुमार निवासी फुलवरिया और सिगरा के लल्लापुरा निवासी मोहम्मद निहाल उर्फ पिंटू है। तीनों आरोपी कचहरी और कैंट स्टेशन के आसपास से सवारी उठाते थे, दिनदहाड़े मौका देख लूटपाट कर भाग जाते थे।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 30 अगस्त को यात्री रुद्रकान्त पांडेय निवासी नौबतपुर सैयदराजा चंदौली को कचहरी से मैदागिन जाते समय रास्ते में लूटा था। डीसीपी के अनुसार मुकदमे की विवेचना नदेसर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय की ओर से की जा रही थी।
भेलुपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी स्थित रेस्टोरेंट में अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहड़िया के श्रीनगर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने तहरीर में बताया है कि वह चंपारण रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रविंद्रपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने चिकन का आर्डर दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि आर्डर लाने में काफी देरी होने पर शिकायत की।
इससे नाराज होटल मालिक अपने तीन कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा की और 5155 रुपये छीन लिए। इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ लूट मारपीट धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेस्टोरेंट के मैनेजर और एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।