वाराणसी में हीट वेव का अलर्ट:भीषण गर्मी और लू के चलते डीएम ने बदली स्कूल टाइमिंग; सुबह 7 से 11.30 बजे तक खुलेंगे

KHABREN24 on April 18, 2023

भीषण गर्मी को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल का समय अब सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलाने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होगा। वाराणसी में दो दिन से लू की तरह से तेज गर्म हवा चल रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इस वजह से वाराणसी का तापमान आज बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक गया था। सोमवार को दोपहर में गर्म हवा 15 किलोमीटर की स्पीड से बह रही थी। आज सुबह से भी तेज हवा चल रही है।

यह तस्वीर वाराणसी के वरुणा ब्रिज की है। यहां पर गर्म हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है।

यह तस्वीर वाराणसी के वरुणा ब्रिज की है। यहां पर गर्म हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है।

अप्रैल की गर्मी अब मई-जून का एहसास करा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि कल से वाराणसी में बादल छाने के साथ हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, अगले 3 दिन तक बादल छाने के आसार हैं। हालांकि कि कुछ स्पष्ट नहीं है कि बारिश होगी या नहीं।

सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक हीट वेव से कैसे बचे

  • दोपहर में 12:00 से 3:00 बजे तक हीट वेव का असर सबसे ज्यादा होता है। चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से बचे।
  • बाहर निकलने पर चाय, कॉफी, अल्कोहल, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों के सेवन न करें। आपके शरीर में पानी की कमी कर सकती है।
  • रात का खाना सुबह हरगिज न खाए। यह आपकी इम्युनिटी को कमजोर कर सकता है।
  • बाहर निकलें या न नहीं, मगर पानी खूब पीएं। नहीं तो ऐसे लोगों को हीट वेव का ज्यादा खतरा है।
  • हल्के सूती कपड़े और उनका रंग भी हल्का हो। ऐसे ही कपड़े पहनकर बाहर निकले। साथ में चश्मा, जूता-मोजा और छाता लेकर निकले। साथ में एक बॉटल में पानी रखें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस का घोल लें। घर पर बने ड्रिंक्स यानी कि छांछ, लस्सी और नींबू पानी का ही उपयोग करें।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x