विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है। इसे लेकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजकों की बैठक 19 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से अंजोरा स्थित एक निजी होटल में रखी गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बैठक में प्रभारी राजीव अग्रवाल, संदीप शर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बृजेश बिजपुरिया, गौरीशंकर श्रीवास प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसे लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। 19 अप्रैल को पाटन ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा बैठक लेंगे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दुर्ग शहर विधानसभा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की बैठक लेंगे। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी। मंगलवार को हुई बैठक में इन बैठकों को लेकर चर्चा की गई। महामंत्री ललित चंद्राकर ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। अलग-अलग सत्रों में बैठक हुई। अंतिम सत्र की बैठक में नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, अलका बाघमार, पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे सहित अन्य संगठन पदाधिकारी मौजूद थे।