अलर्ट के बीच यूपी में अलविदा जुमे की नमाज संपन्न:शहरों में फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी; खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

KHABREN24 on April 21, 2023

अलविदा जुमे की नमाज यूपी में हाई अलर्ट के बीच सकुशल संपन्न हुई। प्रयागराज समेत सभी शहरों में फोर्स सुबह से ही फ्लैग मार्च करती रही। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई। सोशल मीडिया पर भी टीम नजर रखे रही। दरअसल, 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा है। कल यानी 22 अप्रैल को ईद भी है। ऐसे में खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि कुछ अराजक लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। बवाल और हिंसा का इनपुट मिलने के बाद UP में पुलिस महकमा अलर्ट है। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। पूरे मामले पर खुद CM योगी नजर बनाए हैं।

प्रयागराज में वासी उल्लाह मस्जिद में रमजान के पवित्र महीने के चौथे शुक्रवार को मुस्लिम अकीदतमंद नमाज अदा करते हुए।

प्रयागराज में वासी उल्लाह मस्जिद में रमजान के पवित्र महीने के चौथे शुक्रवार को मुस्लिम अकीदतमंद नमाज अदा करते हुए।

कल 29 हजार मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में अदा होगी नमाज
ईद-अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश को 849 जोन और 2460 सेक्टर में बांट कर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कल यानी शनिवार को प्रदेश के 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में नमाज होगी। गौरतलब है कि पिछले साल 3 जून को पैगंबर पर की गई टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद कानपुर-प्रयागराज में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान जमकर पत्थर बरसाए गए थे।

हाई अलर्ट की कुछ तस्वीरें:-

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और आसपास पुलिस ड्रोन से निगरानी बनाए थी।

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और आसपास पुलिस ड्रोन से निगरानी बनाए थी।

सहारनपुर की जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज कुशल संपन्न हुई। नमाज से पहले पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।

सहारनपुर की जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज कुशल संपन्न हुई। नमाज से पहले पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।

टीले वाली मस्जिद और आसपास पुलिस घोड़े पर सवार होकर गश्त करती देखी गई।

टीले वाली मस्जिद और आसपास पुलिस घोड़े पर सवार होकर गश्त करती देखी गई।

वाराणसी की नदेसर मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ते लोग।

वाराणसी की नदेसर मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ते लोग।

आगरा की जामा मस्जिद पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे लोग।

आगरा की जामा मस्जिद पर नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे लोग।

कानपुर में सड़क किनारे फोर्स तैनात रही। हर एक्टिविटी पर सुरक्षा जवान नजर बनाए रहे।

कानपुर में सड़क किनारे फोर्स तैनात रही। हर एक्टिविटी पर सुरक्षा जवान नजर बनाए रहे।

ये गाजियाबाद का कस्बा मसूरी है। आबादी के हिसाब से संवेदनशील एरिया है। ACP निमिष पाटिल फोर्स लेकर पैदल गश्त पर निकले।

ये गाजियाबाद का कस्बा मसूरी है। आबादी के हिसाब से संवेदनशील एरिया है। ACP निमिष पाटिल फोर्स लेकर पैदल गश्त पर निकले।

बरेली में राजा चौक के पास अर्ध सैनिक बल तैनात रही। फोर्स शहर की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी।

बरेली में राजा चौक के पास अर्ध सैनिक बल तैनात रही। फोर्स शहर की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखी।

ये तस्वीर अयोध्या की है। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस शहर में गश्त की।

ये तस्वीर अयोध्या की है। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस शहर में गश्त की।

मेरठ के संवेदनशील इलाकों में ADG राजीव सब्बरवाल, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी सहित SSP और DM ने मार्च किया।

मेरठ के संवेदनशील इलाकों में ADG राजीव सब्बरवाल, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी सहित SSP और DM ने मार्च किया।

वाराणसी में ज्ञानवापी से अलविदा नमाज अदा कर बाहर निकलते लोग।

वाराणसी में ज्ञानवापी से अलविदा नमाज अदा कर बाहर निकलते लोग।

बॉडी वार्न कैमरे से पुलिस लैस
स्पेशल DG प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज और ईद सकुशल सम्पन्न कराने के लिए DGP मुख्यालय से 249 कम्पनी PAC बल और तीन कम्पनी SDRF, पांच कंपनी CAPF, 7 हजार ट्रेंड उप निरीक्षक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अलविदा की नमाज के अवसर पर सादे कपड़ों में भी महिला और पुलिस कर्मियों की टीमें बॉडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर के साथ लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि नमाज स्थलों के आसपास, संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे, हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे से निगरानी रखी गई।

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर
स्पेशल DG ने बताया कि इस मौके पर अभिसूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय करते हुए सतर्क रह कर अफवाहों पर नियंत्रण रखने को कहा गया है। इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक और अराजक लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

DGP मुख्यालय में बना कंट्रोल रूम
नमाज और ईद की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित प्रत्येक सूचना और घटना पर नजर रखी जा रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x