इलाहाबाद के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई बेरोजगारी पे हल्ला बोल रैली में पहुंचे थे रामलीला मैदान मे जनसैलाब था पैर रखने की जगह नहीं थी इसी का फायदा उठा कर पॉकेट मार ने नेताजी के पर्स उड़ाया पर्स में पाॅच हज़ार रुपए व जरुरी कागज थे।
इरशाद उल्ला ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की दिल्ली पुलिस बताया कई लोगों के साथ ऐसी घटना हुई है कई लोगों का मोबाइल भी चोरी हुआ है |