अमृतपाल 36 दिन बाद अरेस्ट, असम जेल ले गए:गुरुद्वारे गया, पोशाक बदली और प्रवचन दिया; मोगा में तनाव, पुलिस फोर्स तैना

KHABREN24 on April 23, 2023

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 36 दिन की फरारी के बाद मोगा जिले में रोडे गांव के गुरुद्वारे से रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पंजाब पुलिस उसे बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन से गई। जहां से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद मोगा में तनाव है, पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल शनिवार रात को रोडे गांव पहुंचा था। आज सुबह गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी से पांच ककार (केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा) लेकर पहने और प्रवचन के जरिए लोगों को संबोधित किया।

भिंडरावाले के जन्म स्थान पर सरेंडर की प्लानिंग की
जिस रोडे गांव से अमृतपाल को पकड़ा गया है, वहीं जरनैल सिंह भिंडरांवाला का जन्म हुआ था। वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनने के लिए यहीं उसकी दस्तारबंदी हुई थी। अमृतपाल समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करके शक्ति प्रदर्शन करना चाहता था। इसके लिए रविवार का दिन चुना गया था।

अमृतपाल के करीबियों ने ही पंजाब पुलिस को उसके सरेंडर प्लान के बारे में बताया था। पुलिस को आशंका थी कि भीड़ जमा होने पर माहौल बिगड़ सकता है। लिहाजा पुलिस टीम सादे कपड़ों में पहुंची और सुबह ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

अमृतपाल की गिरफ्तारी की दो तस्वीरें…

अमृतपाल ने मोगा के रोडे गांव के गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका। पोशाक बदलकर चोला और परना पहना।

अमृतपाल ने मोगा के रोडे गांव के गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका। पोशाक बदलकर चोला और परना पहना।

पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस अफसर अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा एयरपोर्ट रवाना हुए, जहां से उसे असम ले जाया गया।

पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस अफसर अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा एयरपोर्ट रवाना हुए, जहां से उसे असम ले जाया गया।

पुलिस ने मर्यादा का ध्यान रखा, गुरुद्वारे के अंदर नहीं गई- IG
पंजाब पुलिस के IG हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ‘पुलिस ने 35 दिन से दबाव बनाया था। इंटेलिजेंस विंग के पास अमृतपाल की मौजूदगी का इनपुट था। उसे नाका लगाकर घेर लिया गया था, लेकिन वह गुरुद्वारा साहिब के अंदर था। मर्यादा को देखते हुए पुलिस अंदर नहीं गई। अमृतपाल सिंह को बाहर आने के लिए कहा गया, फिर उसे गिरफ्तार किया गया।

प्रवचन में बोला- गिरफ्तारी अंत नहीं, शुरुआत
रोडे गांव गुरुद्वारे में प्रवचन के दौरान अमृतपाल ने कहा, ‘यह जरनैल सिंह भिंडरांवाले का जन्म स्थान है। उसी जगह पर हम अपना काम बढ़ा रहे हैं और अहम मोड़ पर खड़े हैं। एक महीने से जो कुछ हो रहा है, वह सब सभी ने देखा है। हम इसी धरती पर लड़े हैं और लड़ेंगे। जो झूठे केस हैं, उनका सामना करेंगे। गिरफ्तारी अंत नहीं शुरुआत है।’

अमृतपाल के माता-पिता बोले- संपर्क में नहीं थे अमृतपाल के माता और पिता ने कहा है कि गिरफ्तारी से पहले वे अमृतपाल से संपर्क में नहीं थे। गर्व की बात है कि बेटे ने सरेंडर किया। अब सरकार ने जिन्हें नाजायज पकड़ा है, उन्हें छोड़ा जाए। साथ ही कहा कि वे डिब्रूगढ़ में अमृतपाल से मिलने जाएंगे।

रविवार सुबह गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने रोडे गांव के गुरुद्वारे में प्रवचन देकर अपने समर्थकों को संबोधित किया।

रविवार सुबह गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने रोडे गांव के गुरुद्वारे में प्रवचन देकर अपने समर्थकों को संबोधित किया।

तख्त पर सरेंडर का प्लान फेल होने पर रोडे गांव पहुंचा
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन यानी 14 अप्रैल को सरेंडर करना चाहता था। उसने बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर की प्लानिंग की थी। पंजाब पुलिस ने इसका पता चलने पर दमदमा साहिब में सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इसके बाद वह 22 अप्रैल को रोडे गांव पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x