प्रयागराज में निकाय चुनाव का प्रचार करने पहुंचे सपा मेयर प्रत्याशी को विरोध का सामना करना पड़ा। रविवार को जब सपा मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव मेंहदौरी इलाके में वोट मांगने गए तो अकरम फैसल नाम के युवक ने उनका हाथ पकड़कर सवाल करने लगा। युवक ने कहा, अखिलेश यादव मुस्लिमों के मुद्दों पर खामोश रहे। आजम खान पर बकरी चोरी जैसे मुकदमे लादे गए, जुल्म हुआ तो अखिलेश यादव नहीं खड़े हुए, चुप्पी साधे रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
युवक ने कहा, “नाहिद हसन और इरफान सोलंकी के मामले में भी अखिलेश खामोश रहे। उस समय कहां थे, जब उन पर जुल्म हुए। प्रयागराज में मुस्लिमों के घर गिरे, कोई सपा का नेता खड़ा नहीं हुआ। आज आप समाजवादी पार्टी के नाम पर वोट मांगने आए हैं।”
अजय श्रीवास्तव जब मेहदौरी कॉलोनी पहुंचे तो अकरम फैसल ने उनका हाथ पकड़ लिया और सवाल करने लगा।
साढ़े छह साल में सपा के लोग देखने तक नहीं आए
अजय श्रीवास्तव ने जवाब दिया, “हम अब तक 20 हजार अल्पसंख्यकों से मिल चुके हैं। उनकी समस्याएं सुन चुके हैं।” इस पर अकरम ने कहा कि एक पंचवर्षीय योजना और डेढ़ साल बीत गए पर आज तक समाजवादी पार्टी का कोई नेता यहां झांकने तक नहीं आया। इस पर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे छह साल में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए अखिलेश यादव के अलावा और किसने बोला है। अकरम ने डिफेंड करते हुए कहा कि कब बोले हैं ये बताइये आप।
आप वोट लेने आए हैं कि हम सबकी सुध लेने आए हैं?
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा से लेकर लोकसभा तक अखिलेश यादव ने ही मुस्लिमों की लड़ाई लड़ी है। इस पर अकरम फैसल ने कहा कि आप हमारी सुध लेने आए हैं या वोट मांगने आए हैं। अजय ने कहा, हम पहली बार टिकट पाए हैं। अकरम ने कहा कि आप पहली बार टिकट पाए हैं पर आपकी पार्टी के लोग कहां थे इन सालों में। मुस्लिम समाज के लोग अखिलेश यादव से बहुत नाराज हैं।