महिला ने तीन नवजात को एक साथ जन्म दिया:सेक्टर-9 हॉस्पिटल में जन्में नवजातों का कंगारू मदर केयर में हुआ उपचार; तीनों स्वस्थ

KHABREN24 on April 30, 2023

 भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 में शनिवार को अर्चना नाम की महिला ने तीन-तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। उनका वजन क्रमशः 1520 ग्राम, 1780 ग्राम और 1620 ग्राम है। हॉस्पिटल में तीनों बच्चा का उपचार ‘कंगारू मदर केयर’ और सह-मात्रित्व सहयोग द्वारा किया गया।

सेक्टर 9 प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे प्रीमेच्योर हैं। इनकी डिलीवरी हॉस्पिटल के नवजात शिशु इकाई में कार्यरत चिकित्सक डॉ. संजीवनी पटेल (डिप्टी सीएमओ), डॉ. नूतन वर्मा (असिस्टेंट सीएमओ), डॉ. माला चौधरी (कंसल्टेंट) और नर्सिंग स्टाफ ने करवाई। कम समय में डिवलरी होने से बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हाइलिन मेम्ब्रेन डिसीज की समस्या थी। इसके बाद उन्होंने बच्चे को ‘सरफेक्टेन्ट’ देकर वेंटिलेटर पर रखा और 35 दिनों तक कंगारू मदर केयर पद्धति से उसका इलाज कर उनकी जान बचाई। इसके बाद तीनों स्वस्थ बच्चों को डिस्चार्ज किया गया।
11 महीने में 230 बच्चों का उपचार
पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में नवजात शिशु विभाग में ‘आयुष्मान कार्ड’ से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा पिछले साल जून 2022 से प्रारंभ की गई थी। जिसके इसके बाद यहां 28 मार्च 2023 तक 230 नवजात बच्चों का उपचार किया जा चुका है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x