LIVEप्रयागराज नगर निकाय चुनाव रिजल्ट:10वें राउंड में BJP मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे, सपा के अजय 61 हजार वोटों से पीछे

KHABREN24 on May 13, 2023

प्रयागराज में नगर निकाय की मतगणना जारी है। मुंडेरा मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच EVM से वोटों की गिनती चल रही है। 10वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं। सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा के गणेश केसरवानी को 1,13,453 वोट मिले हैं। सपा के अजय कुमार श्रीवास्तव को 52043 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी सईद अहमद तीसरे नंबर पर हैं, इन्हें 18907 वोट मिले हैं। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाशंकर मिश्र को 18552 मिले हैं। सपा 61 हजार वोटों से पीछे चल रही है।

प्रयागराज के नगर निकाय चुनाव में कुल 21 महापौर प्रत्याशी हैं। इसमें भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। बता दें कि यहां 100 वार्ड हैं जिसमें 909 पार्षद प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे। मतगणना के बाद आज पता चलेगा कि शहर का महापौर कौन होगा।

चार मई को यहां नगर निगम चुनाव में कुल 494471 मत पड़े थे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 208510 रही जबकि 285961 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पुरुषों का मत प्रतिशत 32.59 जबकि महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत 30.31 फीसदी रहा।

मुंडेरा मंडी में मतगणना स्थल के बाहर तैनात पुलिस फोर्स।

मुंडेरा मंडी में मतगणना स्थल के बाहर तैनात पुलिस फोर्स।

मतगणना के लिए लगाए गए हैं 56-56 टेबल

56 टेबल पर नगर निगम में महापौर एवं 100 वार्ड में पार्षद के लिए ईवीएम से मतदान कराया था। इन वोटों की गिनती मुंडेरा मंडी परिसर में हो रही है। महापौर और पार्षद के लिए 56-56 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर दो वार्ड की मतगणना होगी। अधिकतम दो टेबल पर 31 राउंड की मतगणना हो रही है। गतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ता दो बेरिकेडिंग के बाहर रहेंगे। इसके साथ ही साथ बीच में जाली भी लगी होगी। सुरक्षा को देखते हुए यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों को भी लगाया गया है।

यह हैं 21 महापौर के प्रत्याशी

नामपार्टीचुनाव चिह्न
अजय श्रीवास्तवसपासाइकिल
उमेश चंद्र गणेश केसरवानीभाजपाकमल
मो. कादिरआपझाड़ू
मो. नकी खानएआईएमआईएमपतंग
प्रभाशंकर मिश्रकांग्रेसहाथ पंजा
सईद अहमदबसपाहाथी
अजीत पटेलप्रगतिशील समाज पार्टीहेलमेट
कृष्ण कुमार साहूपरिवर्तन समाज पार्टीआटो रिक्शा
नरेश मौर्याजन अधिकार पार्टीगैस सिलेंडर
अभिलाषा गुप्तानिर्दलवृक्ष
गणेश जी त्रिपाठीनिर्दलभगोना
गुड्‌डू गुप्तानिर्दलवायुयान
नंदूनिर्दललट्‌टू
मो. नसीम हाशमीनिर्दलतलवार
डॉ. नीरजनिर्दललड़का-लड़की
प्रदीप कुमारनिर्दलरिक्शा
बाल मुकुंदनिर्दलशंख
मनोज कुमार उपाध्यायनिर्दलगदा
रमेश कुमारनिर्दलसैनिक
राजेश कुमारनिर्दलअनार
शैलेंद्र कुमार प्रजापतिनिर्दलछत का पं
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x