वाराणसी व्यापारी वर्ग ने आनलाईन व्यापार का कीया विरोध प्रदर्शन।

KHABREN24 on September 6, 2022
वाराणसी व्यापारी वर्ग ने आनलाईन व्यापार का कीया विरोध प्रदर्शन।

वाराणसी

। ई-व्यापार के कारण चौपट हो रहे खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित एवं ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के बैनर तले व्यापारी नेताओं के संयुक्त नेतृत्व में हाथों में तख्ती बैनर लेकर अग्रसेन कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बुलानाला के पास प्रदर्शन किया।
वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल केशरी, विशेष आमंत्रित सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के खुदरा व्यापार को ई-व्यापार पूरी तरह से निगल रहा है। इसे अगर रोका नहीं गया तो देश के ज्यादातर दुकाने बंद हो जाएंगे। इससे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार क्षतिग्रस्त हो रहा है। 100, 200 का सामान भी ऑनलाइन ट्रेडिंग से खरीदा जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने ने मांग उठाई कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए। ज्ञात हो कि इस समय हमारे देश में भारत सरकार की सहमति से कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रही हैं। उससे उन बड़े-बड़े कंपनियों और ग्रुप को फायदा पहुंचाया जा रहा है। जिसके कारण खुदरा बाजार तबाह व बर्बाद हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कपूर, मुकेश जायसवाल, अनिल केसरी,राजु पाल ,सुधीर सिंह, प्रदीप गुप्त, सतेनंद जैन्र,अशोक गुप्ता, सुमित सर्राफ, पारसनाथ केसरी, डॉ मनोज यादव,जनार्दन प्रसाद, दिनेश सेठ, बच्चे लाल, प्रदीप जायसवाल,रवि टेलर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र अग्रहरि,मुन्ना गुरु, श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती, ललित गुजराती,अनु गुजराती, बी.डी टकसाली, सहित कई लोग शामिल थे।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x