माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद अतीक अहमद के गुर्गों का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। अतीक के गुर्गो ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जमीन को अपना बताकर विकास बक्शी के पिता दिनेश्वर प्रसाद को बेच दिया। निर्माण शुरू हुआ तो पीडीए ने बुलडोजर चला दिया। इस जमीन के 11 लाख 50 हजार रुपये गुर्गों के खाते में भेजने के बाद जब मामले की छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि जमीन तो पीडीए की है। अब धूमनगंज थाने में विकास बक्शी ने अतीक अहमद के गुर्गों कौशल किशोर मिश्रा, श्यामा देवी मिश्रा, फरमूद आलम और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है।
अकाउंट में 11 लाख 50 हजार भेजे
पीड़ित विकास बख्शी ने बताया कि उनके पिता दिनेश्वर प्रसाद ने करछना में लेखपाल कैलाश किशोर मिश्रा से कालिंदीपुरम में 1500 वर्ग गज जमीन खरीदने का सौदा किया था। इस सौदे के लिए 5 दिसंबर 2016 को उनके पिता दिनेश्वर प्रसाद व श्यामा देवी मिश्रा के बीच इकरारनामा हुआ था। चेक के जरिए 50 हजार का बयाना भी दिया था। इसके बाद कौशल किशोर मिश्रा की मां श्यामा देवी मिश्रा के अकाउंट में 11 लाख 50 हजार भेजे विभिन्न चेक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए।
इसी बीच बख्शी के पिता की मौत हो गई
21 अगस्त 2017 को फरमूद आलम से कौशल किशोर मिश्रा ने रजिस्ट्री करवाई। इस बीच विकास बख्शी के पिता विनेश्वर प्रसाद की मौत हो गई। इस जमीन पर जब विकास बक्शी ने निर्माण शुरू किया और एक कमरा भी बना लिया तभी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 10 अप्रैल 2022 को इस निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। बाद में पता चला कि ये जमीन को पीडीए की है।
रुपये मांगे तो र्गों ने अतीक से बात कराकर दी धमकी
इसी घटना के बाद जब विकास बक्शी ने अतीक अहमद के गुर्गों कौशल किशोर मिश्रा, उनकी मां श्यामा देवी मिश्रा और प्रमोद आलम से अपने रुपये वापस करने की मांग की, तब तीनों ने सूबेदारगंज स्टेशन के पास बुलाकर न केवल धमकाया, बल्कि साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से भी फोन पर बात कराई और धमकी दिलाई कि वह जमीन से पीछे हट जाए नहीं तो मान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद विकास बक्शी इतना डर गए थे कि उनकी हिम्मत थाने जाने की नहीं हुई। अब जबकि अतीक अहमद और अशरफ मी हत्या हो चुकी है बख्शी ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
खबरें और भी हैं…