लालगंज में पति ने की पत्नी की हत्या:आपसी कहासुनी को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

KHABREN24 on May 16, 2023

मिर्जापुर खुर्द गांव में शनिवार की देर रात में पति ने अपनी पत्नी को आपसी कहासुनी के विवाद में लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पंहुची एंबुलेंस से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आयी। मृत महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा मृतका के पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अहुगी खुर्द गांव निवासी बैरागी कोल ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय अनीता से शनिवार की शांय से ही आपस में दोंनो के बीच कहासुनी होने के बाद देर रात में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अहुगी खुर्द सुनील पाल ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी 112 व एंबुलेंस सेवा 108 पर दिया जिस पर मौके पर पंहुचे एंबुलेंस कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये। जहां पर चिकित्सक विवेक खरे ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा किया दर्ज

महिला के मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसआई हरिकेश राम आजाद को मौके पर भेजा। पुलिस ने मृतका के पिता रामकरन कोल के तहरीर पर मृतका के पति बैरागी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बैरागी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, दो माह से ही अनीता के साथ रहता था

बताया जा रहा है कि बैरागी की पहली पत्नी के मौत के बाद बैरागी ने दो माह पूर्व अनीता के साथ पत्नी के रुप में रहने लगा था। जबकि अनीता की शादी भी पहले महोखर गांव में हुई थी लेकिन पति भोला कोल के द्वारा उसे छोड़ दिया गया था।अनीता को पहले पति से दो पुत्र व एक पुत्री है जो अनीता के साथ रहते।बैरागी को पहली पत्नी से तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x