3000 करोड़ से दिव्य-भव्य होगा महाकुंभ-2025:समीक्षा बैठक में बनी सहमति, पहले स्थायी परियोजनाएं अक्टूबर 2024 तक होंगी पूरी

KHABREN24 on May 16, 2023

महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में 2025 में प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए 500 करोड़ की परियोजनाओं पर और सहमति बनी है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद इस-पर भी जल्द कार्य शुरू हो सकेगा। अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से बजट में महाकुंभ 2025 के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए की स्थायी और अस्थाई परियोजनाओं का बजट निर्धारित किया गया है। योगी सरकार अब कुल 3 हजार करोड़ रुपए खर्च कर महाकुंभ को और दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी में है।

बैठक के बारे में जानकारी देते विजय किरण आनंद।

बैठक के बारे में जानकारी देते विजय किरण आनंद।

अक्टूबर 2024 तक पहले पूरी होंगी स्थायी परियोजनाएं

बैठक के बाद 2025 महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिए विजय और परिकल्पना पर चर्चा की गई। अक्टूबर 2024 में पूरी होने वाली स्थायी परियोजनाओं को सबसे पहले पूरा करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सभी 24 विभागों द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं। ढाई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर सैद्धांतिक सहमति बना है जिसका बजट भी जारी हो चुका है। आज की बैठक में 500 करोड़ की और परियोजनाओं पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। इनमें महाकुंभ को लेकर बिजली, सीवरेज, स्वच्छता, स्थानीय सड़कों के चौड़ी करण, निर्माण और पर्यटन से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

समीक्षा बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।

समीक्षा बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।

अब 22 मई को मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक

22 मई को लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शीर्ष समिति की बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग के द्वारा की जाने वाली विकास परियोजनाओं पर चर्चा होगी। 22 मई को होने वाली बैठक में किन-किन बिंदुओं पर चर्चा होनी है उन पर भी मंथन होगा। यूपी में नगर निकाय के चुनाव होने के कारण अभी तक विकास परियोजनाओं का काम रुका हुआ था। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद बजट के आधार पर महाकुंभ की विकास परियोजनाओं के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सोमवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग आदि अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x