मिर्जापुर की चुनार पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित 3 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पिकअप पर बांधकर वध के ले जाए जा रहे 4 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया। पकड़े गए तस्करों मे इनामिया लवकुश यादव उर्फ रमेश चन्द्र प्रयागराज, जितेन्द्र कुमार गढ़वा झारखण्ड और संजीव कुमार महतो औरंगाबाद बिहार शामिल है।
एसपी पुलिस संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ व पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में चुनार पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर संदिग्ध पिकअप वाहन को कब्जे में लिया।
पिकअप वाहन को किया गया सीज
तस्करी में प्रयोग किए गए पिकअप वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । इनामी अभियुक्त लवकुश यादव के खिलाफ पहले से मामले दर्ज है। तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने पुलिस बल के साथ किया। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।