स्टाफ की भर्ती:मेडिकल कॉलेजों में 6300 पदों पर भर्ती, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की होनी है नियुक्ति; अब तक रोस्टर तय नहीं

KHABREN24 on May 31, 2023

प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6300 से ज्यादा पदों पर नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होनी है। लेकिन अभी तक इसके लिए रोस्टर ही तय नहीं हो पाया है। इसलिए भर्ती में भी देरी हो रही है। इतना ही नहीं यह भर्ती राज्यस्तरीय, संभाग स्तरीय या जिला स्तरीय हो इस पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। भर्ती किस आधार पर होगी, यह शासन तय करेगा। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्स, विभिन्न टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वार्ड व आया के पद शामिल हैं।

अंबेडकर अस्पताल रायपुर समेत सिम्स बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरबा, महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव, जगदलपुर में इनकी नियुक्ति की जाएगी। इधर दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेजों में वर्ग तीन व चार की सीधी भर्ती कर रहा है। यह भर्ती व्यापमं से होगी। नियुक्ति डीएमई कार्यालय से होगी। डीएमई कार्यालय ने भर्ती के लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कई तरह की तकनीकी दिक्कतों के कारण आरक्षण रोस्टर फाइनल नहीं हो पाया है। जल्द ही इस मामले में शासन स्तर पर एक बैठक होने वाली है। इसी बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। डीएमई का कहना है कि नया रोस्टर फाइनल होने के साथ ही परीक्षा के लिए व्यापमं को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x