राखी का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. लेकिन इस बार रक्षाबंधन के डेट, मुहूर्त, समय आदि को लेकर कंफ्यूजन है, जो इस खबर में दूर हो जाएगी.
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. यह भाई बहन का सबसे खास त्योहार है, जिसे हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं. रक्षाबंधन को राखी भी कहा जाता है.
लेकिन इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल रहने के कारण लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि, आखिर राखी कब और किस समय में बांधना शुभ रहेगा. क्योंकि 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात तक भद्रा का साया रहने वाला है. अगर आपके मन में ऐसी कुछ कंफ्यूजन है तो, इस खबर में राखी को लेकर आपकी सारी कंफ्यूजन दूर होगी.
कब है रक्षाबंधन? (Raksha Bandhan Kab Hai)
रक्षाबंधन 30 को है या 31 को इसे लेकर लोगों के बीच मदभेद है. लेकिन ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, श्रावणी या सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर होगा. वहीं 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही सुबह 10:58 मिनट से भद्रा काल की भी शुरूआत हो रही है जोकि, रात 09:02 तक रहेगा. शास्त्रों में, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया है. वैसे राखी बांधने के लिए दोपहर का समय उपयुक्त होता है. लेकिन साल 30 और 31 अगस्त दोनों में किसी भी दिन दोपहर में राखी बांधने के लिए कोई भी मुहूर्त नही है.
इसलिए आप 30 अगस्त को भद्राकाल समाप्त होने के बाद रात 09:03 मिनट से 31 अगस्त सुबह 7:05 मिनट तक राखी बांध सकते हैं. राखी बांधने के लिए यह समय उपयुक्त है.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bhandhan Shubh Muhurat)