मिली जानकारी के अनुसार मामला छावनी थाना क्षेत्र, जहां आसमाजिक तत्वों ने नवरात्रि से पहले मां पार्वती की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देवी की मूर्ति को खंडित कर दिया और उनके वस्त्र हटा दिए हैं। वहीं, जब स्थानीय महिलाओं की नजर पड़ी तो उन्होंने देवी को वापस वस्त्र पहनाए और मामले की सूचना पुलिस को दी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा व स्थानीय लोगों ने की पुलिस से तत्काल कार्यवाही की मांग
क्षेत्र में तनाव की स्थिति स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से की मांग , तत्काल आरोपियों को पड़कर उनकी रैली निकाली जाए ।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आसमाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर धार्मिक भावना को भड़काने का काम किया है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अब देखना होगा कि लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।