जिले के पुलिस लाइन में 15 दिसम्बर से शुरू होगी भर्ती रैली, कलेक्टर, एसपी व कर्नल ने लिया जायजा
अग्निवीर बनने के लिए प्रदेश के करीब 30 हजार युवाओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। यह परीक्षा इसी साल अप्रैल में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 7 हजार प्लस युवा पास हुए थे। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा सीईई में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इन युवाओं की भर्ती के लिए इस वर्ष की पहली और आखिरी भर्ती रैली का आयोजन जिले के पुलिस लाइन मैदान खोखरा में 15 दिसंबर से की जाएगी। इसकी तैयारियों का जायजा मंगलवार को लिया गया।
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत भर्ती रैली आयोजित करने के लिए मेजबानी का सौभाग्य जांजगीर-चांपा जिले को मिला है। 15 से 23 दिसंबर तक होने वाली इस रैली की सभी तैयारियां पुलिस लाइन में की गई है। लाइन में रनिंग ट्रैक के अलावा बीम, रस्सा, 1500 मीटर की दौड़, गोला ंफेक, हाई जंप और लॉन्ग जंप के लिए मैदान तैयार किया जा चुका है। यहां स्थानीय युवाओं को फिलहाल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। भर्ती रैली की तैयारी के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी विजय अग्रवाल एवं सेना भर्ती रायपुर के कर्नल एन सेमलटी ने तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में रनिंग ट्रैक, साफ सफाई, पेयजल, लाइटिंग, पार्किंग एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
इन पदों पर होगी भर्ती 15 से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाइन में सभी जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती होगी।