प्रयागराज से मेरठ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में प्रयागराज से मेरठ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की योजना है। इस ट्रेन का संचालन लखनऊ रूट से होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की तो रेलवे के अधिकारियों ने इसका खाका तैयार करने में जुट गए हैं।
अधिकारी टाइम टेबल तैयार कर रहे हैं कि किस स्टेशन का कितने देर का ठहराव होगा। अभी तक जो तैयारी है उसके तहत मेरठ से यह ट्रेन सुबह 6 बजे के करीब रवाना होगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन चलाने की तैयारी है लेकिन यह ट्रेन वंदे भारत होगी या कोई सुपरफास्ट इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
अभी मेरठ के लिए चल रहीं 3 ट्रेनें
प्रयागराज से मेरठ के बीच अभी मौजूदा समय में तीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन से मेरठ सिटी के बीच संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम से सहारनपुर के बीच नौचंदी एक्सप्रेस और सप्ताह में दो दिन चलने वाली प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस शामिल है। यदि एक और ट्रेन चलाई जाती है तो यह चौथी ट्रेन होगी जो प्रयागराज से मेरठ को जाेड़ती है।