6 जनवरी से 2999 में कीजिए अयोध्या-दिल्ली का सफर:श्रीराम एयरपोर्ट को मिला उड़ान शुरू करने का लाइसेंस; 30 दिसंबर को उतरेगी उद्घाटन फ्लाइट

KHABREN24 on December 14, 2023
6 जनवरी से 2999 में कीजिए अयोध्या-दिल्ली का सफर:श्रीराम एयरपोर्ट को मिला उड़ान शुरू करने का लाइसेंस; 30 दिसंबर को उतरेगी उद्घाटन फ्लाइट

अयोध्या के श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 30 दिसंबर से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या आएगी। इंडिगो की यह फ्लाइट एक घंटे 20 मिनट का सफर तय करके सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी।

उसी दिन शाम को 4 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी और 5 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी। DGCA ने गुरुवार शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को उड़ान का लाइसेंस दे दिया है।

मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट पर पर उद्घाटन फ्लाइट उतरेगी। फिर 6 जनवरी से घरेलू उड़ान भी शुरू हो जाएगी।

पहले इंडिगो 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली के बीच फ्लाइट सेवा शुरू करेगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। अयोध्या से दिल्ली के बीच बुकिंग 2999 रुपए से शुरू होगी। दिल्ली से अयोध्या आने-जाने में यात्रियों को 1 घंटा 20 मिनट लगेगा।

श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी 25 दिसंबर को करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन भी 25 दिसंबर को है। इस मौके पर प्रधानमंत्री अयोध्या को हवाई अड्डे के रूप में एक बड़ी सौगात देंगे।

एयरपोर्ट पर भी राममंदिर की छाप दिखती है। खंभों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।

एयरपोर्ट पर भी राममंदिर की छाप दिखती है। खंभों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।

एयरपोर्ट का कोड जारी, लेकिन बुकिंग की डेट जारी नहीं
अयोध्या में घरेलू उड़ानों के लिए 2200 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को टिकटों की बुकिंग के लिए AYJ कोड जारी किया है। जिसके बाद बुकिंग साइटों पर अब अयोध्या के लिए कोड दिखाई देने लगा है। हालांकि अभी बुकिंग की डेट नहीं दिखाई दे रहा है। लाइसेंस मिलने के बाद साइट पर बुकिंग की तारीख भी दिखने लगेगी।

ये दृश्य एयरपोर्ट परिसर पर बने टर्मिनल का है। सर्कुलेटिंग एरिया भी भविष्य को देखते हुए बनाया गया है।

ये दृश्य एयरपोर्ट परिसर पर बने टर्मिनल का है। सर्कुलेटिंग एरिया भी भविष्य को देखते हुए बनाया गया है।

इंडिगो देगी दिल्ली के लिए पहली उड़ान
अयोध्या और दिल्ली के बीच फ्लाइट के लिए इंडिगो और स्पाइस जेट ने रूट का सर्वे किया है, लेकिन पहली उड़ान इंडिगो की दिल्ली के लिए होगी। इसके बाद अहमदाबाद के लिए दूसरी उड़ान होगी। माना जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ान भरने के लिए कुछ और कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी।

रन-वे के पहले चरण का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण के काम शुरू होंगे।

रन-वे के पहले चरण का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण के काम शुरू होंगे।

आइसोलेशन एरिया भी बनकर हुआ तैयार
अयोध्या-दिल्ली के बीच उड़ान के लिए 22 सौ मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रन-वे का निर्माण पूरा हो चुका है। जिस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भरेगा। सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित डाभासेमर के पास से एयरपोर्ट आने-जाने का नया फोरलेन मार्ग भी बन चुका है। एयरपोर्ट में दो टैक्सी-वे और दो एप्रेन का निर्माण भी हो चुका है। इस एप्रेन में एक साथ आठ हवाई जहाज खड़े हो सकेंगे। एक आइसोलेशन एरिया भी बनाया गया है, जहां आपात स्थिति में जहाज खड़ा किया जा सकेगा।

दूसरे चरण में तैयार होगा 3 हजार मीटर लंबा रन-वे
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के साथ कुछ दिन पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुके हैं। लाइसेंस के लिए डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है। माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाएगा।

अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को योजना के दूसरे चरण में 3,125 मीटर और तीसरे चरण में 3,750 मीटर लंबा रन-वे बनाना है। जिस पर बड़े जहाज भी उतर सकेंगे। इस विषय पर अयोध्या एयरपोर्ट के महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्देशों के तहत कार्य किया जा रहा है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x