MORNING UPDATES :

KHABREN24 on December 22, 2023
MORNING UPDATES :

नमस्कार,

1. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद; सेना के दो वाहनों पर हमले हुए थे

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हैं। यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (DKG) नाम के इलाके में हुआ है। ये वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

2. DCGI ने कहा- क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप खतरनाक, 4 साल से छोटे बच्चों को न दें

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के फिक्स कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप को 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक माना है। ड्रग रेगुलेटर ने सिरप के लेबल पर इससे जुड़ी चेतावनी लिखने का निर्देश दिया है। इस कॉम्बिनेशन वाला सिरप आमतौर पर सर्दी-खांसी और फ्लू के इलाज में इस्तेमाल होता है।

3. साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ी, कहा- नया अध्यक्ष बृजभूषण का पार्टनर, अब न्याय की उम्मीद नहीं

बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के नए अध्यक्ष चुने गए। जिससे नाराज साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। साक्षी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने अपने जूते टेबल पर रख दिए और कहा, ‘आज से आप मुझे मैट पर नहीं देखेंगे। नए अध्यक्ष संजय सिंह बृजभूषण के पार्टनर हैं। जब तक बृजभूषण और उनके जैसे लोग कुश्ती संघ से जुड़े हैं, न्याय की उम्मीद नहीं है।’

4. राज्यसभा में तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पास, राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बनेंगे कानून

आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन नए बिल राज्यसभा में पास हो गए। इनमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल शामिल हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये तीनों बिल कानून बन जाएंगे। विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये कानून लागू होने के बाद तारीख पर तारीख का जमाना नहीं रहेगा। किसी भी मामले में 3 साल के अंदर न्याय मिलेगा।

5. सा. अफ्रीका से वनडे सीरीज जीता भारत, तीसरे मुकाबले में 78 रन से हराया, सैमसन का शतक

भारत ने 3 मैचो की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। विकेटकीपर संजू सैमसन ने 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x