आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर सब दल भाजपा को हराना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस की छतरी के नीचे आना चाहिए. कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस ही BJP को टक्कर दे सकती है.
उन्होंने कहा कि मुझे राम जन्मभूमि न्यास की तरफ से पहले ही बुलावा आ चुका है और मैं 18 जनवरी से ही वहां रहूंगी. उमा भारती ने आगे कहा कि जिस तरह राम मंदिर का फैसला आया और राम मंदिर का शिलान्यास हुआ उस दृश्य को हिंदू और मुसलमान सभी ने एकजुटता के साथ देखा.
उमा भारती ने ये भी कहा कि अयोध्या हमारे लिए कभी भी वोट का विषय नहीं है. हम कभी भी वोट के लिए अयोध्या नहीं गए. हम वहां इसलिए जाते रहे अगर वहां हम शहीद भी हो जाते तो ये हमारे लिए गौरव का विषय होता.
वहीं राम मंदिर बनने और इसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी का महायोगी की संज्ञा तक दे दी. उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठी नरेंद्र मोदी जैसे महायोगी के हाथों हो रही है.
राम जी का विरोध करना बंद करें
आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि मुझे 22 जनवरी का राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. यह मेरा सौभाग्य है मैं 22 जनवरी को अयोध्या जाऊंगा और जिनको निमंत्रण मिला है उन्हें भी जाना चाहिए. जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है उनको भी जाना चाहिए राम जी हमारे हैं हम राम जी के हैं मैं कांग्रेस के नेताओं से कहता हूं कि राम जी का विरोध करना बंद करें. आचार्य प्रमोद कृषणम ने कहा कि हम 19 फरवरी को संभल में भगवान कल्कि के मंदिर का शिलान्यास करेंगे, जिस में देश के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित करेंगे.