देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा चुनाव लड़ेंगे:डोटासरा बोले-किरोड़ी जगमोहन के​ लिए भवानी को रुठाकर बैठे थे; गमछा डांस किया

KHABREN24 on October 25, 2024
देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा चुनाव लड़ेंगे:डोटासरा बोले-किरोड़ी जगमोहन के​ लिए भवानी को रुठाकर बैठे थे; गमछा डांस किया

राजस्थान के उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद नरेश मीणा ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा-स्क्रिप्ट भी मैं ही लिखूंगा और अभिनय भी मैं ही करूंगा। मेरी फिल्म में हीरो भी मैं ही हूं और विलेन भी। नरेश मीणा चुनाव नहीं लड़ता, युद्ध लड़ता है।

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा हाथों में गमछा लेकर नाचे।

डोटासरा बोले- कहां गईं एसआई भर्ती निरस्त करने, भ्रष्टाचार मिटाने की बातें दौसा में डीसी बैरवा के नामांकन की सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी मीणा पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- भवानी को रुठाकर जगमोहन जी के​ लिए बैठे थे क्या किरोड़ी जी। एसआई भर्ती निरस्त करने, भ्रष्टाचार को मिटाने की बातें कहां गईं?

डोटासरा ने कहा- ऐसे लोगों से सावधान रहना पड़ेगा, जो अपने भाषण में ये कहता हो अगर मैं ले लूं, भाई ले लें, पत्नी ले लें, मुरारी ले लें तो फिर इस पत्थर तोड़ने वाले का नंबर कब आएगा। बाबा, अब पत्थर तोड़ने वाले का नंबर डीसी बैरवा के रूप में आएगा।

देवली-उनियारा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 महीने से सरकार है, लेकिन लग नहीं रहा है कि सरकार आ गई। राजस्थान का बच्चा-बच्चा कांग्रेस की सरकार को याद कर रहा है। मगरमच्छ पकड़ने के चक्कर में खुद खा-खाकर अकड़ रहे हैं। अभी तक एक चुहिया भी नहीं पकड़ पाए।

खींवसर में भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा।

नागौर के खींवसर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर सियासी वार किए। मिर्धा ने बिना नाम लिए कहा कि ये परिवारवाद की बात करते हैं, लेकिन पहले बाई, फिर भाई और अब लुगाई को टिकट। भाजपा नेता ने कहा कि अब त्रिकोणीय संघर्ष हो गया है तो मुकाबला और रोचक होगा।

हमारे सामने वाले नेताजी कहते हैं कि मैंने विधानसभा में तेजाजी का जयकारा लगा दिया। आपने तो तेजाजी का जयकारा लगाया है, हमारे रेवंत जी को भिजवा दो वो नाच कर दिखा देंगे।वहीं, सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम संकल्प पत्र की बातों को पूरा कर रहे हैं। ईआरसीपी और यमुना जल समझौता पर काम किया। इस बार लूणी नदी 20 साल बाद चली। जिनके मन में करने की तमन्ना होती है, ऊपर वाला भी उनकी बात रखता है।

विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है। आज बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन के बाद आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं को बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे।

आज हुए नामांकन की PHOTOS..

खींवसर विधानसभा सीट के लिए नागौर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कनिका नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं।

खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने नॉमिनेशन किया।

दौसा से उम्मीदवार डीसी बैरवा ने भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।

Advertise

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x