अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया:जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ाया ब्यावर का युवक, ऑपरेशन कर रेक्टम से निकाला

KHABREN24 on October 26, 2024
अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया:जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ाया ब्यावर का युवक, ऑपरेशन कर रेक्टम से निकाला

गोल्ड की कीमतों में उछाल के बाद अरब देशों से एक बार फिर गोल्ड तस्करी तेज हो गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे पैसेंजर के रेक्टम से करीब एक किलो वजन के गोल्ड के 3 टुकड़े निकाले गए। इनकी कीमत 90 लाख रुपए से ज्यादा। डॉक्टर्स ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर गोल्ड को रिकवर किया।

दरअसल, बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को गोल्ड स्मगलिंग की जानकारी मिली थी। आठ बजे अबूधाबी से आई फ्लाइट के पैसेंजर की जांच में उन्हें ब्यावर के रहने वाले महेंद्र खान पर शक हुआ।

एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपी युवक को जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। गोल्ड रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोने के भाव में तेजी के कारण तस्करी के केस बढ़ गए हैं। (फाइल फोटो)

आरोपी के हावभाव से हुआ अधिकारियों को शक

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे अबू धाबी (UAE) से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या EY 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। उन्हें एक संदिग्ध की भी तलाश थी। इस बीच पैसेंजर ब्यवार के सरगांव महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया।

इसके बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया। इसमें गोल्ड होने की जानकारी मिली। जहां डॉक्टर्स ने अलग-अलग ऑपरेशन से उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे हुए तीन कैप्सूल बरामद किए। उसमें से चार टुकड़ों में 1121 ग्राम 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना बरामद हुआ। इसकी वर्तमान बाजार रेट 90 लाख 12 हजार 840 रुपए है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

8 महीने पहले 2 पैसेंजर से बरामद हुआ था 2 किलो गोल्ड

जयपुर एयरपोर्ट पर 8 महीने पहले भी मस्कट (ओमान) से जयपुर आए प्लेन में बैठे दो पैसेंजर से 2 किलो सोना बरामद किया गया था। दोनों राजस्थान के रहने वाले थे। जो जयपुर में सोने की सप्लाई देकर दिल्ली से दूसरी फ्लाइट के जरिए फिर मस्कट जाने वाले थे। दोनों को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पकड़ लिया गया था। दोनों ने सोने को प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपा रखा था।

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की कार्रवाई में गोल्ड पकड़ा गया।

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की कार्रवाई में गोल्ड पकड़ा गया।

गोल्ड तस्करी के 2 नए ट्रेंड

साड़ी में सोने के धागों से वर्क कराना, प्लेन में सीट के नीचे छुपा कर लाना, ट्रॉली बैग, प्रेस, सिलाई मशीन, टॉर्च, इंडक्शन कुकर, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों में और जूतों के अंदर गोल्ड छिपाकर तस्करी के 10-12 तरीके अब पुराने हो चुके हैं। नए तरीके हैरान करने वाले हैं…

  • कंडोम में गोल्ड को पेस्ट बनाकर रेक्टम (गुदा) में छुपाकर लाया जा रहा है।
  • अंडरगारमेंट्स के अंदर गुप्त पॉकेट बनाकर।

तस्करी के लिए बदल देते हैं गोल्ड का रंग और फॉर्म

गोल्ड एक कठोर और दुनिया की सबसे महंगी धातुओं में से एक है। तस्करी के लिए सबसे पहले इसकी पहचान सुनहरे रंग को ही बदल देते हैं। केमिकल के जरिए सोने को व्हाइट या पिंक कर दिया जाता है। ताकि एयरपोर्ट पर सामान खुलवाकर कोई अधिकारी चेकिंग करे तो उसकी समझ में नहीं आए कि ये क्या चीज है

दूसरा तरीका गोल्ड को लिक्विड पेस्ट में बदलने का है। इससे गोल्ड एक जेल की तरह बन जाता है, जिसे किसी भी आइटम में आसानी से भरा जा सकता है। अगर कोई महिला यात्री है, तो वह उसे नेल पॉलिश की डिब्बी में भी भरकर ला सकती है।

Advertise

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x