खत्म हुआ इंतजार! एनटीए ने जारी किए NEET यूजी 2022 परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

KHABREN24 on September 8, 2022
खत्म हुआ इंतजार! एनटीए ने जारी किए NEET यूजी 2022 परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2022) के नतीजे आज यानी 7 सितंबर को जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवार ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर चेक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा.

आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की बीते दिनों जारी कर दी गई थी, जिस पर उसने उम्मीदवारों से उनकी प्रतिक्रिया दर्ज कराने के लिए भी कहा था.

9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों को मिली सफलता
नीट स्कोर का इस्तेमाल केंद्रीय पूल और राज्य कोटा मेडिकल सीटों, केंद्रीय / डीम्ड विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है. एमबीबीएस के अलावा अभ्यर्थी इस स्कोर का उपयोग करके डेंटल, आयुर्वेद, वेटरनरी, नर्सिंग कोर्स आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार इस परीक्षा में 9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता पाई है.

राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप
NEET UG परीक्षा में प्रथम स्थान पर राजस्थान की तनिष्का रहीं हैं. जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर रहे हैं. इस परीक्षा में सफलता पाने वालों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार हैं.

ऐसे करें रिजल्ट  

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर  ‘नीट 2022 परिणाम’ के लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अगली विंडो पर नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार नीट परीक्षा के नतीजों को डाउनलोड कर लें
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x