इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद शनिवार तड़के पलटवार किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल हैं। तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ है। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे।
यरुशलम पोस्ट के मुताबिक इजराइल ने ईरान पर हमला करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। हमले में F-35 का भी इस्तेमाल किया गया। सीरिया में रडार ठिकानों पर इजराइल ने शुरूआती हमला किया। इसके बाद ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार पर हमला किया गया।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रात में 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा-
1 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। ईरान और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर हम पर हमले कर रहे हैं। हमें भी जवाब देने का हक है। अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। इसमें से कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ।
गई है।
इजराइल के PM ऑफिस ने यह तस्वीर जारी की है। इसमें PM नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और इजराइली सेना के जनरल तेल अवीव में किर्या सैन्य अड्डे के नीचे बंकर में बैठे हैं।
IDF ने चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जई हलेवी की एक तस्वीर जारी की है। इसमें वे इजराइली वायुसेना के कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं, उनके साथ एयरफोर्स चीफ तोमर बार भी हैं।