यूपी में ईशान अग्रवाल नीट टॉपर, बरेली के छात्र ने हासिल की 34वीं रैं

KHABREN24 on September 8, 2022
 यूपी में ईशान अग्रवाल नीट टॉपर, बरेली के छात्र ने हासिल की 34वीं रैं

नीट के रिजल्ट की बुधवार पूरे दिन बाट जोह रहे छात्रों को देर रात तक इंतजार करना पड़ा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर रात नीट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश से टॉप 50 में ईशान अग्रवाल ने 99.99 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया में 34वीं रैंक हासिल की है। वह स्टेट के टापर भी हैं। वे बरेली के रहने वाले हैं।

देश भर के मेडिकल के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित नीट में प्रदेश से 229115 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 219197 अभ्यर्थियों ने नीट दी थी। इनमें से 117316 अभ्यर्थी नीट को क्वालीफाई कर चुके हैं।  

एनटीए एंटीए द्वारा जारी ऑल इंडिया रैंक और कैटेगरी लिस्ट के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के टॉप 10 सूची में  प्रदेश से यासफीन शहरन की ऑल इंडिया में 115वीं रैंक है।  वहीं विवेक कुमार पांडेय ने 118वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में  प्रदेश से शिवम वर्मा की 57 वीं रैंक आई है।

ईशान ने पहली बार में ही नीट में मारी बाजी
बरेली। ईशान ने नीट की परीक्षा में पहली बार में ही बाजी मार ली। उन्होंने प्रदेश में पहली रैंक पाई है। वहीं ऑल इंडिया रैंक 34 है। ईशान एसआरएमएस कैंपस में निवास करते हैं। उनके पिता डॉक्टर पीयूष अग्रवाल हैं।हार्टमैन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई करने वाले ईशान ने नीट की परीक्षा की तैयारी कक्षा 10 से ही शुरू कर दी थी। ईशान की सफलता पर पूरा परिवार गदगद है। ईशान ने इंटर का परिणाम आने के दौरान ही कहा था कि उनका सेलेक्शन नीट की परीक्षा में हो जाएगा, उनका एग्जाम बेहतर गया था। उनका लक्ष्य डॉक्टर बनने का था।

बरेली के हार्टमन कालेज से उत्तीर्ण ईशान अग्रवाल ने सीआइएससीई की 12वीं की परीक्षा में 99.25 फीसदी अंक प्राप्त कर देश भर में  ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल  की थी। ईशान के पिता डा. पीयूष कुमार अग्रवाल एसआरएमएस मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं।  मां डा. रुचिका गोयल आइवीएफ स्पेश्लिस्ट हैं। बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल मणीपाल से एमबीबीएस कर रही हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x