भिलाई : बदमाश अमित जोश के एनकाउंटर के बाद बीएसपी प्रबंधन ने एक बार फिर अवैध कब्जे वाले मकान को खाली कराने में लग गई है। मंगलवार को प्रवर्तन विभाग की टीम अमित जोश के जीजा के सेक्टर 5 स्थित मकान पर पहुंची। जहां मकान खाली करने का नोटिस चिपकाया गया है।
दरअसल, पिछले 29 जून 2024 को दुर्ग पुलिस की मदद से बीएसपी टीम ने अमित जोश, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के कब्जे से 100 से अधिक मकानों को कब्जामुक्त कराया था। अमित, उसकी बहन प्रिया और बहनोई लक्की जॉर्ज का भी घर तोड़ा था।
जल्द से जल्द बेजा कब्जा मकान खाली करने का दिया नोटिस
मकान पर बहन ने किया कब्जा
मकान को ध्वस्त करने के बाद बीएसपी की टीम ने मकान को सील कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद अमित जोश की दबंग बहन ने मकान का ताला तोड़ दिया और वहां रहने लगी। लेकिन प्रबंधन ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था।
पहले भी बीएसपी की टीम इस मकान को तोड़ चुकी है।
मकान में नोटिस चस्पा
8 नवंबर को अमित जोश जैसे ही एनकाउंटर में मारा गया, तो मंगलवार को अधिकारी उसके जीजा लक्की जॉर्ज के सेक्टर सड़क 13 पहुंची। लेकिन बेजा कब्जा क्वार्टर को खाली नहीं करा सकी और नोटिस चस्पा कर बैरंग लौट गई।
बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि, उन्होंने नोटिस चस्पा किया है। उसमें उन्हें तत्काल क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया गया है। क्वार्टर खाली नहीं करने की स्थिति में एफआईआर कराने की बात लिखी गई है।
इसी मकान से मिला था पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू
बीएसपी की टीम लक्की जॉर्ज के बेजा कब्जा मकान को पहले भी तोड़ चुकी है। उस समय जब पुलिस की मौजूदगी में यहां की तलाशी ली गई थी, तो गोली कांड में अमित जोश ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया था, उस पिस्टल, दो मैग्जीन, जिंदा कारतूस और चाकू को जब्त किया गया था।
Advertise