अयोध्या : बड़ा भक्तमाल मंदिर के संस्थापक आचार्य महंत राम शरण दास महाराज के 49वें वार्षिक उत्सव पर चल रहे नौ दिवसीय महोत्सव में मां सरयू को151 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई।
इससे पहले मंदिर के महंत कौशल किशोर दास के नेतृत्व और मंदिर के वर्तमान महंत स्वामी अवधेश कुमार दास के संयोजन में बड़े भक्तमाल मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अयोध्या के संत महंत एवं आश्रम से जुड़े भक्त-श्रद्धालु शामिल हुए ।
सरयू का पूजन करते महंत अवधेश कुमार दास और महंत संजय दास आदि।
यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसमें देश के कोने-कोने से लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। आश्रम से निकलकर शोभायात्रा मां सरयू के तट आरती घाट पहुंची, जहां मां सरयू का पूजन, दुग्धाभिषेक किया गया और पूजन -अभिषेक की उपरांत मां सरयू को चुनरी समर्पित की गई।
महंत अवधेश कुमार दास महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बड़े भक्तमाल महाराज की पुण्यतिथि पर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें श्री राम कथा जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ स्वामी राघवाचार्य द्वारा कथा कहीं जा रही थी, जो आज संपन्न हुई। मां सरयू को पूजन अर्चन और मंदिर को फूल बंगले से सजाया गया ठाकुर जी फूल बंगले में विराजमान हुए उनको छप्पन भोग लगाया गया और प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया।
महोत्सव के दौरान जयकारा लगाते हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास।
इस महोत्सव में बड़े भक्तमाल परिवार से जुड़े देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं और उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत वैदेही वल्लभ शरण, तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, मोतिहारी मंदिर के महंत रामप्र वेश दास, नागा रामलखन दास, कृष्ण दास सहित दर्जनों संत महंत सम्मिलित हुए।