जिले में बांग्लादेशियों की खोज का सिलसिला रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस की टीम ने अब तक 600 से ज्यादा बाहरी लोगों की पहचान की है। रविवार सुबह दुर्ग शहर और भिलाई के जामुल क्षेत्र में संघन जांच की। इस दौरान दुर्ग, जामुल और सुपेला के रिहायशी इलाकों से कुल 64 संदिग्धों की पहचान की गई। उन्हें थाने में उपस्थित होने का नोटिस थमाया गया।
एडिशनल एसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुसाफिरी जांच के तहत यहां पर रहने वाले लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र चेक कर क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया। राठौर ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के पारिजात कॉलोनी में सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षक प्रशांत मिश्रा एवं उनकी टीम ने जांच के लिए निकली। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में सीएसपी दुर्ग चिराग जैन के नेतृत्व में सराफा, मैथिलीपारा, गांधी चौक, दुर्गा चौक, तकियापारा एवं लुचकीपारा में संघन जांच की। इस दौरान 25 बाहरी संदिग्धों की पहचान की गई। इसके अलावा दुर्ग महापौर के वार्ड में भारी संदिग्धों की पहचान की गई।
जामुल में 31 और सुपेला से 8 संदिग्धों की पहचान हुई इसी प्रकार जामुल क्षेत्र में ढांचा भवन, आम्रपाली, अटल आवास जामुल, ढौर, नवातरिया खेदामारा एवं दामाद पारा में सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में निरीक्षक कपिल देव पांडेय एवं उनके बल द्वारा 31 एवं सुपेला थाना क्षेत्रांतर्गत संडे मार्केट एवं फरीदनगर में एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना सुपेला का बल, एसीसीयू एवं यातायात के बल ने 8 बाहरी नागरिकों की पहचान की है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।