अयोध्या में आज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ:हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन कर अशर्फी भवन के धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनेंगे

KHABREN24 on December 20, 2024
अयोध्या में आज आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ:हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन कर अशर्फी भवन के धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ कल 20 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं।वे रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करप्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन में जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के सानिध्य में हो रहे विविध धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या 11:10 पर राम कथा पार्क हेली पैड पर पहुंचेंगे।11:20 पर करेंगे हनुमानगढ़ी का दर्शन, 11:35 पर करेंगे राम लला का दर्शन- पूजन के बाद वे 11:55 से अशर्फी भवन पर हो रहे पंचायतन महायज्ञ मे शामिल होगे। सीएम का दोपहर 01:10 से 02:30 का समय आरक्षित रहेगा। वे 02:40 बजे रामकथा हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम की यात्रा को देखते हुए रामपथ,धर्म पर्थ और भक्ति पथ की धुलाई की जा रहा है।उनकी यात्रा से जुड़े मार्गों का चूने का छिड़काव निरंतर सफाई और अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

अशर्फी भवन में श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराते जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य और मंचासीन संत-महंत

अशर्फी भवन में श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराते जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य और मंचासीन संत-महंत

अशर्फी भवन में पंच नारायण महायज्ञ, अष्टोत्तर शत श्रीमद् भागवत परायण पाठ, श्रीमद् भागवत कथा चल रही है।महोत्सव में हजारों भक्त शामिल हैं।इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को शामिल हो रहे हैं। वे पहले भी इस आश्रम में आ चुके हैं।उन्हें खास तौर पर आमंत्रित किया गया है।

अनुष्ठान के के तृतीय दिवस में दक्षिण से पधारे हुए आगम शास्त्र के निष्णात विद्वानों द्वारा प्रातः काल भगवान श्री विश्वक सेन यज्ञ नारायण का षोडशोपचार पूजन के साथ साथ यज्ञ का प्रारंभ हुआ। विशेष हवन द्रव्य, मधु, घृत, तिल, पायस, मूंग, पलाश, अपामार्ग, समिधा से आहुतियां प्रदान की जा रहीं हैं।

श्रीमद् भागवत का पाठ कर रहे 108 विद्वानों को अनंत श्री विभूषित जगतगुरु स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के द्वारा गर्म कम्बल दक्षिणा प्रदान की गई। मंदिर प्रांगण में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का आगम पद्धति से पूजन अर्चन एवं नित्य वृहद भंडारे का आयोजन हो रहा है।कहा गया कि यज्ञ से परमात्मा तो प्रसन्न होते ही हैं अन्तर आत्मा पर्यावरण मन भी पवित्र होता हैं।

श्रीमद् भागवत कथा जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज ने कहा कि ध्रुव के जैसी अविरल भक्ति यदि हम सब जीवों में व्याप्त हो जाए तो निश्चित ही हमें परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है। परमात्मा की प्राप्ति का मार्ग बड़ा ही कठिन है। वेद वेदांत का परिपक्व फल है। श्रीमद् भागवत कथा के मध्य में अयोध्या के पूज्य संत महंतों का आगमन हुआ। संतों के आशीर्वचन दर्शन पाकर सभी भक्त आनंदित हुए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x