वाराणसी में सामूहिक-हत्याकांड के आरोपी घर बजी डुगडुगी:चाचा-चाची की परिवार समेत हत्या की थी, एक लाख का इनाम घोषित

KHABREN24 on January 7, 2025
वाराणसी में सामूहिक-हत्याकांड के आरोपी घर बजी डुगडुगी:चाचा-चाची की परिवार समेत हत्या की थी, एक लाख का इनाम घोषित

वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में पुलिस थक चुकी है। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के बाद विधिक प्रक्रिया बढ़ा दी है। वारदात के 60 दिन बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर डुगडुगी बजवाई।

पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी ली, डुगडुगी का आदेश पढ़कर सुनाया और फिर आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर दिया। इससे पहले डीसीपी काशी की संस्तुति पर जेसीपी ने विक्की पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस की दस टीमों ने वाराणसी से लेकर यूपी बिहार, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि हत्यारोपी आरोपी विशाल उर्फ विक्की की तलाश में टीमें जुटी हैं। विधिक प्रक्रिया के तहत आरोपी विक्की के घर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कराया गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी विक्की को लेकर यह इनाम की राशि आगे बढ़ भी सकती है।

वाराणसी के भदैनी में पुलिस टीम ढोल लेकर पहुंची।

वाराणसी के भदैनी में पुलिस टीम ढोल लेकर पहुंची।

मंगलवार की दोपहर भेलूपुर थाना की पुलिस भदैनी स्थित राजेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंची, जिस घर में हत्यारोपी विक्की की दादी भी रहती हैं। पुलिस ने पहले विशाल उर्फ विक्की गुप्ता के घर की तस्दी की फिर पड़ोसियों से उसके आने का मूवमेंट पूछा, हालांकि हर किसी ने उसके बारे में जानकारी से इनकार कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के नोटिस को पढ़ते हुए डुगडुगी बजवाना शुरू किया। लोगों को जुटाकर बताया गया कि हत्यारोपी विक्की की तलाश जारी है, उसके हाजिर या गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस हत्यारोपी की संपत्ति कुर्क करेगी। कोर्ट के आदेश पर मकान और दुकान समेत संपत्ति में हिस्से की कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया अमल में लगाई जाएगी। इसके बाद दरोगा ने नोटिस चस्पा कर दिया और उसके फोटो वीडियो बना लिए।

इंस्पेक्टर भेलूपुर के साथ पुलिस टीम ने सीजेएम वाराणसी कोर्ट का नोटिस चस्पा किया।

इंस्पेक्टर भेलूपुर के साथ पुलिस टीम ने सीजेएम वाराणसी कोर्ट का नोटिस चस्पा किया।

अब आपको पढ़ाते हैं घटनाक्रम…

बता दें कि भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और बच्चों नमनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी का शव 5 नवंबर को उनके घर में मिला। जिनकी हत्या का आरोप उसके भतीजे विक्की पर है। विक्की का अब तक पता नहीं लग सका है। सीपी मोहित अग्रवाल ने पांच राज्यों में टीमें लगा रखीं है, लेकिन अभी कोई मजबूत कड़ी हाथ नहीं लगी है।

भदैनी पावर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता का 5 मंजिला मकान है। इसमें ही 5 नवंबर की दोपहर राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (42), दो बेटे नवनेंद्र (25), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) की लाश मिली थी। सभी की गोली मारकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता (45) का फोन ट्रेस किया। इसकी लोकेशन रोहनिया के मीरापुर रामपुर गांव में मिली। पुलिस वहां पहुंची तो निर्माणाधीन मकान में बिस्तर पर राजेंद्र गुप्ता की न्यूड लाश मिली थी। उन्हें 3 गोलियां मारी गई थीं।

दोनों ही घटनास्थल से मिले खोखा के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि पांचों लोगों की हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस पुराने विवाद और घटनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। परिवार के मुखिया मृत राजेंद्र पर अपने पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ ही एक चौकीदार की हत्या में जेल गया था।

वारदात के 60 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ

5 नवंबर को हुई हत्या के 60 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस को दोस्तों से अहम क्लू मिलने का दावा भी कोरा है जबकि विक्की तक अभी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। तमिलनाडु पहुंचीं पुलिस टीम विक्की के सभी दोस्तों और गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर चुकी है।

विक्की का फोन 23-24 अक्टूबर की रात से ही स्विच ऑफ है, किसी से बात नहीं हुई। कई बार उसका नंबर नया होता था और नए शहर से फोन करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि राजेंद्र गुप्ता को मारने के लिए कातिल पहले उनके मीरापुर वाले घर पहुंचे थे।

1 गोली सिर में और 2 गोली सीने में दागी थीं। पुलिस का अब मानना है कि विक्की ने अकेले ही अपने बड़े पापा सहित पांचों लोगों की हत्या की है। भदैनी स्थित घर में नीतू, नमनेंद्र, गौरांगी और सुबेंद्र में किसी का भी शव बेड पर नहीं था। विक्की के साथ शूटर होते तो वह कहीं न कहीं कैमरे में जरूर कैद होते।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x