भाजपा व्हाट्सऐप पर मांगेगी सुझाव:BJP के घोषणा-पत्र में आम लाेगों की डिमांड होगी शामिल, कांग्रेस ने सत्यनारायण को दिया इसे तैयार करने का जिम्मा

KHABREN24 on January 22, 2025
भाजपा व्हाट्सऐप पर मांगेगी सुझाव:BJP के घोषणा-पत्र में आम लाेगों की डिमांड होगी शामिल, कांग्रेस ने सत्यनारायण को दिया इसे तैयार करने का जिम्मा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। जनता के वोट हासिल करने के इस सियासी युद्ध में चुनावी घोषणा पत्र अहम है। भाजपा इसके लिए लोगों के सुझाव मांगेंगी। जनता की डिमांड को घोषणा पत्र में जगह मिलेगी। बुधवार को भाजपा ने व्हाट्सऐप नंबर और क्यूआर कोड जारी किया जिसपर लोग सुझाव देंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस ने सीनियर लीडर सत्यनारायण शर्मा को घोषणा पत्र बनाने का जिम्मा दिया है। बुधवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर बैठक करके रणनीति तैयार की है। कांग्रेस पूर्व महापौर की टीम से रायशुमारी कर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने निकाय चुनाव में घोषणापत्र को लेकर जानकारी दी।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने निकाय चुनाव में घोषणापत्र को लेकर जानकारी दी।

भाजपा ने जनता से मांगा घोषणा पत्र के लिए सुझाव

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकायों में इस बार जनता से लिए गए सुझाव के आधार पर भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए उन्होंने Whatsapp नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन करके और ई-मेल morsujhav@bjpcg.com के माध्यम से सुझाव मांगे हैं।

अमर अग्रवाल ने कहा, प्रदेश का यह चुनाव मूलतः उस विश्वास को जनादेश में बदलने के लिए है, जो विश्वास हमने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में हासिल की है। हमने पिछले महीने ही ‘जनादेश परब’ में विश्वास का एक वर्ष पूर्ण किया है। इस वर्ष को विष्णुदेव साय की सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। आप जानते ही हैं कि यह वर्ष प्रदेश निर्माता अटलजी की शताब्दी वर्ष भी है।

अग्रवाल ने कहा- भाजपा ने अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के साथ राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा है। केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकार ने जो अद्भुत कार्य किए हैं, वह जनता के सामने हैं। हमने बीते एक साल में जो वादे किए, उन्हें पूरा कर यह साबित किया है कि भाजपा केवल बोलती नहीं, बल्कि करती भी है।

अब हम इस मंत्र को लेकर नगर पालिका, नगर निगम और जिला परिषद स्तर तक पहुंच रहे हैं, ताकि हर शहर, हर वार्ड, और हर गली, यहां तक कि हर घर में विकास की यह गूंज सुनाई दे। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को स्वच्छ, सुंदर, और समृद्ध जीवन प्रदान करना है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन के विपरीत, भाजपा हर स्तर पर पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस नेताओं ने घोषणा पत्र को लेकर की बैठक।

कांग्रेस नेताओं ने घोषणा पत्र को लेकर की बैठक।

घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस भी जुटी बुधवार को ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में नगर निगम, पालिका, पंचायत की चुनाव को लेकर चुनाव घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व विधायक अरुण वोरा, रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर, अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन मौजूद रहे। निगमों और पालिकाओं में जनता से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर नेताओं से फीडबैक लिया गया। इसके हिसाब से कांग्रेस अपना घोषणा पत्र बनाएगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x