प्रयागराज के जसरा CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर शनिवार को महिला की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया, इतना ही नहीं सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स विमला देवी को भी बुरी तरह से पीटा। माहौल बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स, एसडीएम, सीओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे मामले की जांच के लिए CMO डॉ. नानक सरन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
जसरा के चितौरा गांव की रहने वाली सुशीला देवी का सामान्य प्रसव शनिवार को जसरा सीएचसी पर हुआ। यहां डॉ. प्रतिमा मिश्रा और स्टाफ नर्स विमला देवी द्वारा प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद महिला को पोस्टपार्टम हेमरेज की दिक्कत हो गई और ब्लीडिंग होने लगी। वहां डाक्टरों ने तत्काल बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों को वहां से दूसरे अस्पताल ले जाने में करीब एक घंटे का समय लग गया और इसी बीच महिला की मौत हो जाती है। इसके बाद परिजनों ने यह कहते हुए बवाल करना शुरू कर दिया कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हो गई। स्टाफ विमला देवी पर हमला बोल दिया। बुरी तरह से पीटा। अस्पताल में तोड़फोड़ किया और शव को सड़क पर रखकर वहीं बैठ गए। एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने आश्वासन दिया कि जांच की जाएगी इसके बाद पूरे मामले की सत्यता सामने आएगी।