अयोध्या में मौनी अमावस्या पर्व पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त के बीच स्नान शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए तुलसी उद्यान से लेकर श्रीराम अस्पताल बैरियर तक राम पथ मार्ग को डिवाइडर के बीच लोहे की जाली लगाई गई है।
अस्थाई दर्शन मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। सभी भीड़ वाले स्थानों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगहबानी की जा रही है। राम जन्मभूमि परिसर में भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
आपातकालीन स्थिति यानी भीड़ अधिक होने पर 15 हजार राम भक्तों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है, निकासी के लिए अतिरिक्त मार्ग रंगमहल बैरियर को भी तैयार किया गया है।
मौनी अमावस्या पर्व के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए…
मौनी अमावस्या पर सरयू नदी में घाट पर श्रद्धालुओं का तांता
हनुमानगढ़ी में भक्तों की भारी भीड़, घंटों लाइन में लगे श्रद्धालु
हनुमानगढ़ी में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए लगी हुई है, 30 से 40 मिनट के इंतजार के बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सुबह की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हुई है।
हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु
अयोध्या राम पथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मौनी अमावस्या के पर्व पर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भारी भीड़ में लोग अपनों से बिछड़े जा रहे हैं। लगातार माइक पर एनाउंसमेंट किया जा रहा है।
भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन प्लान लागू, आईजी रेंज ने संभाली सुरक्षा की कमान
श्रद्धालु प्रशासनिक व्यवस्था की कर रहे हों प्रशंसा, ग्राउंड जीरो पर उतरे जिले के वरिष्ठ अधिकारी।
आईजी रेंज ने संभाली सुरक्षा की कमान। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बनाया गया मास्टर प्लान।
जगह जगह बनाया गया होल्डिंग एरिया,भीड़ बढ़ने पर डायवर्सन प्लान किया जाएगा लागू।
अवध क्षेत्र के लोगों की आईजी ने की प्रशंसा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी में दर्शन पूजन के लिए दी गयी है वरीयता।
अवध क्षेत्र के लोगों ने बढ़ती भारी भीड़ के चलते अयोध्या आने से 10 दिन तक किया है परहेज करने की अपील।
महाकुंभ के मौके पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु को मिलेगी रामनगरी में सुगम दर्शन की वरीयता।
मौनी अमावस्या के पर्व पर अयोध्या पहुंचे 10 लाख भक्त
मौनी अमावस्या पर पवित्र नदी सरयू में स्नान करने अभी तक 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। रामलला के दर्शन और पूजन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
श्रद्धालु सरयू में स्नान करके राम लला का दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था बनाई।
बिडला धर्मशाला जन्मभूमि पथ से रामलला के मंदिर में राम भक्त प्रवेश कर रहे हैं। दर्शन के उपरांत वीआईपी गेट नंबर 3 पर श्रद्धालुओं की निकासी हो रही है।
महामंत्री चंपत राय की अपील- अभी कुछ दिन अयोध्या दर्शन करने नहीं आए
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने भी लोगो से अपील की है कि आस-पास के जिलों के लोग अभी कुछ दिन अयोध्या दर्शन करने नहीं आए। वहीं स्थानीय साधू संतों का भी सहयोग मिल रहा है। अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।
वहीं देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन आराम से हो रहें है। अयोध्या में प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है।
अयोध्या में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अयोध्या में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। भीड़ को देखते हुए हालातों को काबू में रखने के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयार है।